18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड बंद का दिखा आंशिक असर

लोहरदगा : लोहरदगा जिला में झारखंड बंद का आंशिक प्रभाव देखा गया. बंद को लेकर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये थे. जगह जगह पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. खुद एसपी प्रियदर्शी आलोक पूरी व्यवस्था पर नजर रखे हुए थे. बंद समर्थकों से निबटने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद दिखी. डीसी […]

लोहरदगा : लोहरदगा जिला में झारखंड बंद का आंशिक प्रभाव देखा गया. बंद को लेकर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये थे. जगह जगह पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. खुद एसपी प्रियदर्शी आलोक पूरी व्यवस्था पर नजर रखे हुए थे. बंद समर्थकों से निबटने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद दिखी. डीसी विनोद कुमार एवं एसपी प्रियदर्शी आलोक कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरे से पल पल की गतिविधि को देख रहे थे. बंद कराने निकले बंद समर्थकों को पुलिस ने शहरी क्षेत्र से ही गिरफ्तार कर शांति आश्रम स्थिति कैंप जेल में रखा. जिले में झारखंड बंद के दौरान 388 लोगों की गिरफ्तारी हुई. जिन्हें शाम में रिहा कर दिया गया.

बंद के दौरान सरकारी कार्यालय, विद्यालय, बाजार, दुकान, पेट्रोल पंप खुले रहे. कुछ देर के लिए बॉक्साइट ट्रक एवं लंबी दूरी के वाहनों का परिचालन ठप रहा, लेकिन थोड़ी देर बाद ही स्थिति सामान्य हो गयी. रांची लोहरदगा यात्री ट्रेन का परिचालन समान्य रूप से हुआ. रेलवे स्टेशन में रेलवे सुरक्षा बल के जवान मुस्तैदी से लगे थे. इधर भंडरा प्रखंड में भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में आहूत सभी विपक्षी दलों द्वारा आयोजित झारखंड बंद का आंशिक प्रभाव देखा गया. भंडरा के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान, बैंक,कार्यालय, स्कूल खुले रहे, सड़क में वाहन निर्बाध रूप से चली. यात्री बसें भी चली, ऑटो सहित अन्य वाहनों के परिचालन को नहीं रोका गया. कार्यालयों में उपस्थिति अन्य दिनों की तरह सामान्य थी. बंद को सफल बनाने के लिए कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष डोमना उरांव के नेतृत्व में कांग्रेस एवं जेएमएम के कार्यकर्ता भंडरा नवडीहा चौक से जुलूस की शक्ल में नारा लगाते हुए 50 की संख्या में आये बंद समर्थकों को भंडरा थाना मोड़ के पास पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार सभी बंद समर्थकों को भंडरा थाना परिसर में रखा गया. बंद समर्थक भूमि अधिग्रहण बिल एवं झारखंड सरकार के विरोध में नारे बाजी किये. बंद समर्थक शांतिपूर्ण तरीके से नवडीहा चौक से थाना चौक तक आये. यहां पुलिस इंस्पेक्टर जेपीएन चौधरी, थाना प्रभारी जगलाल मुंडा ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों मे डोमना उरांव, निरंजन उरांव, पिंकू उरांव, रंजन सिंह, चन्दर उरांव, सुखदेव उरांव, संकर उरांव, मीरा उरांव, सोमरा उरांव, सूरज उरांव, अभिषेक चौहान, चरवा उरांव, चारकु उरांव, मोहन उरांव, बिशेसर उरांव, मंगरा उरांव, गंगा उरांव, बनारसी उरांव, संजय उरांव, उमेश उरांव सहित अन्य बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया गया. बंद समर्थकों में कांग्रेस एवं जेएमएम कार्यकर्ताओं को छोड़ कर अन्य नौ बंद समर्थक पार्टी के कार्यकर्ता नहीं थे.

इधर किस्को प्रखंड में झारखंड बंद बेअसर रहा. कांग्रेस एवं जेएमएम के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड परिसर में भूमि अधिग्रहण बिल के सरकार के खिलाफ की नारेबाजी की. पुलिस प्रशासन चुस्त दुरुस्त नजर आयी. प्रखंड क्षेत्र की सभी दुकानें खुली रहीं. इधर सेन्हा प्रखंड मे भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ सभी विपक्षी दलों ने सेन्हा चौक पर इकट्ठा होकर सड़क जाम करने का प्रयास किया. बंद समर्थकों को पुलिस गिरफ्तार कर थाना ले गयी. बंद समर्थक दुकानें बंद करवा रहे थे. वहीं कुछ समर्थकों ने सड़त को जाम करने में लगे थे. गिरफ्तारी के बाद वाहनों का आवागमन जारी रहा. सिर्फ लंबी दूरी के वाहन बंद रहे.

बंदी के दौरान प्रशासन भी मुस्तैद नजर आ रही थी. डीएसपी आशीष महली, प्रशिक्षु डीएसपी नूरमुहमद, थाना प्रभारी जगरनाथ उरांव,ने कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नंदकिशोर शुक्ल,फिरोज अंसारी, अदरा उरांव,शौकत अंसारी, इम्तियाज अंसारी,जेएमएम अफरोज आलम, पॉल पन्ना,निरझर पन्ना,जेवीएम प्रखण्ड अध्यक्ष बहादुर लोहरा एवं सहयोगी महिला 79 पुरुष 86 सहित 165 बंद समर्थकों को प्रशासन ने गिरफ्तार किया. इधर कैरो प्रखंड में झारखंड बंद के दौरान 43 बंद समर्थकों को गिरफ्तार कर थाना परिसर ले जाया गया,तीन बजे के बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें