भंडरा,लोहरदगा : भंडरा प्रखंड पंचायत समिति की बैठक प्रमुख सोना उरांव की अध्यक्षता में हुई. इसमें प्रखंड के सभी विभागों की क्रमवार समीक्षा की गयी. बैठक में सरकारी योजनाओं के लाभुकों के खाता से सरकारी योजना की राशि की कटौती बैंकर्स द्वारा करने के कारण सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं के पूरा नहीं होने के मामले पर चर्चा करते हुए सरकारी योजनाओं की राशि की कटौती, ऋण अदायगी करने के लिए नहीं करने का निर्णय लिया गया.
राजस्व विभाग द्वारा बताया गया कि विधवा पेंशन के लिए आवेदन लिया जा रहा है. मनरेगा के तहत 129 योजनाओं को स्वीकृत करने तथा मजदूरों को प्राथमिकता के तौर पर काम देने का निर्देश दिया गया. कृषि, स्वास्थ्य, प्रधानमंत्री आवास, शिक्षा, 14वें वित्त आयोग, सहकारिता, आपूर्ति, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कल्याण विभाग, बाल विकास की क्रमवार समीक्षा की गयी. शौचालय निर्माण में भीठा, मकुंदा, बड़ागाई, ख्वास खिजरी, बमण्डीहा, कांजो में 15 मई तक कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.
बैठक में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया तथा कहा गया कि अधिकारी प्रखंड मुख्यालय में रहना सुनिश्चित करें. कर्तव्य का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करें. जनता को परेशान करना छोड़ें. प्रखंड परिसर में नागरिकों की सुविधा का ख्याल रखा जाये. मौके पर बीडीओ तेज कुमार हसा, अख्तर अंसारी, एतवा उरांव, अनीश उरांव, बीइइओ सुरेंद्र कुमार सिंह, बीसीओ संजय भगत, मुखिया कुलदीप उरांव, सुप्रिया उरांव, जयंती उरांव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.