लोहरदगा : प्लस टू नदिया हिंदू उच्च विद्यालय के इंटर विज्ञान का विद्यार्थी विद्या भूषण श्रीवास्तव व कॉमर्स में रेखा कुमारी ने जिला टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया है. विद्या भूषण श्रीवास्तव के पिता प्रभू नाथ प्रसाद एवं माता पूनम श्रीवास्तव झालको में कार्यरत हैं. आर्थिक परेशानियों के बावजूद विद्या भूषण ने बेहतर प्रदर्शन किया है.
उसने 400 अंक प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है. विद्या भूषण भारतीय प्रशासनिक सेवा का अधिकारी बनना चाहता है. वह अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता-पिता को देता है. विद्या भूषण के दो भाई एवं एक बहन हैं. विद्या भूषण की इस सफलता पर उसके परिजन काफी खुश हैं.