25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक व इंटर की परीक्षा आज से

लोहरदगा : जिले में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किया है. उपायुक्त विनोद कुमार ने प्रेस कांफ्रेस के माध्यम से बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए तमाम व्यवस्था कर लिए गये हैं. पहली बार सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा होगी. इस बार निजी विद्यालयों में परीक्षा […]

लोहरदगा : जिले में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किया है. उपायुक्त विनोद कुमार ने प्रेस कांफ्रेस के माध्यम से बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए तमाम व्यवस्था कर लिए गये हैं. पहली बार सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा होगी. इस बार निजी विद्यालयों में परीक्षा केंद्र नहीं बनाये गये हैं. प्रखंडों में भी परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को लेकर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये हैं.

दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ती कर दी गयी है़ सीसीटीवी के सफल संचालन के लिए जिला के अलावे प्रखंडों में भी टेक्निकल टीम को रखा गया है. ई-गवर्मेंट सोसाइटी के लोगों को भी प्रतिनियुक्त किया गया है. डीसी ने बताया की जीन विद्यालयों में बेंच-डेस्क की कमी थी वहां बेंच-डेस्क उपलब्ध करा दिये गये हैं. फ्री व फेयर परीक्षा होगी. पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, फ्लाईंग मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मैं खुद परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करूंगा.

डीसी ने बताया की प्रखंडों में स्ट्रांग रूम बना कर प्रश्न-पत्र रखे गये हैं. प्रखंडों में स्थित बैंकों में स्ट्रांग रूम बनाया गया है. मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के दौरान ट्रैफिक जाम न हो इसका भी ख्याल रखा जा रहा है. जिला में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. मैट्रिक की परीक्षा के लिए 15 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जिसमे 7245 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. वहीं इंटर की परीक्षा के लिए सात केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें 3994 परीक्षार्थी परीक्षा लिखेंगे. परीक्षा प्रथम पाली में 9:45 बजे से एक बजे तक तथा द्वितीय पाली में 2 बजे से 5:15 बजे तक होगी. परीक्षा आठ मार्च से 27 मार्च तक चलेगी. प्रेस कांफ्रेंस में डीइओ उर्मिला कुमारी तथा कार्यपालक दंडाधिकारी मनीष कुमार भी मौजूद थे.

उड़न दस्ता दल का गठन : जिले में परीक्षा केंद्रो के लिए उड़न दस्ता दल का गठन किया गया है. इसमें लोहरदगा प्रखंड में अपर समाहर्ता रंजीत कुमार सिन्हा, भंडरा प्रखंड में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संजय ठाकुर, कुड़ू प्रखंड में जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, सेन्हा प्रखंड में कार्यपालक दंडाधिकारी मनीषा तिर्की तथा किस्को प्रखंड में श्रम अधिक्षक लोहरदगा उड़न दस्ता दल में होंगे. जिला में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसका दूरभाष नंबर 06526-222513 है. नियंत्रण कक्ष के प्रभारी कार्यपालक दंडाधिकारी कमला भट्टाचार्य को बनाया गया है.
विद्यार्थी तनावमुक्त हो कर परीक्षा दें
उपायुक्त बिनोद कुमार ने कहा की विद्यार्थी तनावमुक्त हो कर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा दें. उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. परीक्षा केंद्रों पर बिजली के साथ-साथ जेनेरेटर की भी व्यवस्था की गयी है. परीक्षा में कदाचार करनेवालों को दंडित किया जायेगा़ इसके तहत उन्हें निष्कासित किया जा सकता है़ समरी ट्राई होगी और फिर झारखंड परीक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी. परीक्षा में कदाचार करनेवालों से दो हजार रुपये फाईन या फिर जेल होगी.
मैट्रिक परीक्षा के लिए बनाये गये परीक्षा केंद्रों की सूची
प्रखंड केंद्र का नाम कुल परिक्षार्थी
किस्को 1. एसएस +2 हाई स्कूल, किस्को 757
2. आर मिडील स्कूल, किस्को 239
कुड़ू 3. जीएम +2 हाई स्कूल, मराडिह 620
4. प्रोजेक्ट +2 गर्ल्स हाई स्कूल, कुड़ू 565
5. बुनियादी स्कूल, कूड़ू 560
लोहरदगा 6. +2 नदिया हिन्दू हाई स्कूल, लोहरदगा 543
7. कस्तूरबा गर्ल्स हाई स्कूल, लोहरदगा 394
8. चुन्नीलाल +2 हाई स्कूल, लोहरदगा 383
9. गर्ल्स हाई स्कूल, लोहरदगा 440
10. यूसी गर्ल्स हाई स्कूल, लोहरदगा 444
11. लुथरन हाई स्कूल, लोहरदगा 296
12. कस्तूरबा मिडिल स्कूल, लोहरदगा 348
सेन्हा 13. नंदलाल +2 हाई स्कूल, अरू 567
14. आर मिडिल स्कूल, सेन्हा 322
भंडरा 15. लाल बहादुर शास्त्री+2 हाई स्कूल, भंडरा 770
कुल = 7245

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें