18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव सेवा से बढ़ कर कोई सेवा नहीं

लोहरदगा : विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के तत्वावधान में सदर अस्पताल परिसर में रक्तदान शिविर तथा प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह उपायुक्त परमजीत कौर व विशिष्ट अतिथि एसडीओ अखौरी शशांक सिन्हा, अपर समाहर्ता बीएन चौबे, सिविल सजर्न डॉ मुरली मनोहर सेन […]

लोहरदगा : विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के तत्वावधान में सदर अस्पताल परिसर में रक्तदान शिविर तथा प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह उपायुक्त परमजीत कौर व विशिष्ट अतिथि एसडीओ अखौरी शशांक सिन्हा, अपर समाहर्ता बीएन चौबे, सिविल सजर्न डॉ मुरली मनोहर सेन गुप्ता एवं भूमि उपसमाहर्ता रविशंकर विद्यार्थी उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत उपायुक्त ने फीता काट कर किया.

अपर समाहर्ता बद्रीनाथ चौबे, प्रो शशि गुप्ता, काजल सिन्हा, देशराज गोयल, राहुल कुमार, आलोक कुमार, विनय कुमार दूबे, कमलकांत मौर्य, अबु सुफियान, आमोद अकेला, संजीत लकड़ा, ब्रजेश कुमार यादव, अनिल कुमार, गौतम बाबू, प्रदीप विश्वकर्मा आदि ने रक्तदान किया. तत्पश्चात सोसाइटी द्वारा जागरूकता के निमित प्रमाण पत्र वितरण सह विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. उपायुक्त ने सोसाइटी के सदस्यों की प्रशंसा की एवं जमीन की मुहैया यथाशीघ्र उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि ब्लड के अभाव में लोगों की जान चली जाती है, जिसका मुक्त भोगी मै भी हूं. अत: समाज के कल्याण में अपना योगदान देना मानव का सर्वोच्च कार्य है.

अपर समाहर्ता ने अपने उदगार में कहा कि रक्तदान करने के पश्चात हमें गर्व महसूस होता है. अत: रक्तदान करना अनिवार्य है. एसडीओ अखौरी शशांक सिन्हा ने भी रेडक्रॉस द्वारा किये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम की प्रशंसा की एवं अपना भरपूर सहयोग देने की बात कही. डॉ सेन गुप्ता ने उपायुक्त के समक्ष ब्लड बैंक परिसर एवं क र्मचारियों की अनुपलब्धता की बात की. अध्यक्ष द्वारा यथाशीघ्र इसे पूरा करने की बात कही गयी. कार्यक्रम को सोसाइटी के चेयरमैन डॉ प्रमोद कुमार पुजारी, वाइस चेयर मैन सीताराम शर्मा, प्रो स्नेह कुमार, राहुल कुमार, प्रवीण कुमार, जगतपाल केशरी आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम प्रभारी अरुण राम द्वारा स्वागत भाषण दिया गया. वर्ष भर में सर्वाधिक रक्तदान करने वाले जगतपाल केशरी, अच्युत केशरी को स्मृति चिह्न् प्रदान किया गया.

फस्र्ट एड तथा होम नर्सिग की प्रशिक्षणार्थियों को भी उपायुक्त ने प्रमाण पत्र दिया. मौके पर डॉ पीसी हेम्ब्रम, डॉ गणोश प्रसाद, डॉ अखिलेश्वर प्रसाद, डॉ युगेश्वर राम, डॉ एके आर्या, उमेश प्रसाद, विष्णु केशरी, सिस्टर विक्टोरिया बेक, प्रतिमा साहू आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें