कुडू (लोहरदगा) : कुडू-लोहरदगा मुख्य पथ पर कृषि फार्म हाउस के समीप मंगलवार दोपहर लगभग दो बजे बीच सड़क पर करंज का पेड़ गिरने से एक मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गया. साथ ही मुख्य पथ पर दो घंटे आवागमन ठप रहा. पुलिस प्रशासन के प्रयास से ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया गया.
सड़क जाम होने से दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गयी. मंगलवार को दोपहर एक बजे तेज आंधी के साथ बारिश प्रारंभ हो गयी. आंधी पानी से बचने के लिए सुन्दरू निवासी मुबारक अंसारी ने अपनी मोटरसाइकिल को करंज पेड़ के नीचे खड़ा कर दिया.
इसी बीच आंधी से करंज का विशाल पेड़ मोटरसाइकिल पर जा गिरा. पेड़ कुडू-लोहरदगा मुख्य पथ को जाम कर दिया. सड़क जाम दोपहर चार बजे तक लगा रहा कड़ी मशक्कत के बाद सड़क से पेड़ को हटाया गया. बताया जाता है कि आंधी से प्रख्ांड क्षेत्र में कई पेड़ गिर गये हैं. कुछ ग्रामीणों के घर पर पेड़ की डाली गिरी है. बताया जाता है कि आंधी-बारिश एवं ओला गिरने से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. ग्रामीणों किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग किये हैं.