18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 15 से

लोहरदगा : 15 से 18 फरवरी तक होने वाले राज्य स्तरीय शहीद पांडेय गणपत रॉय मेमोरियल बैडमिंटन प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर डीसी बिनोद कुमार ने बैठक की. इसमें विभिन्न समितियों का गठन कर जिम्मेवारियां दी गयी. आयोजन के सफल संचालन के लिए कमेटी का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष डीसी बिनोद कुमार, उपाध्यक्ष […]

लोहरदगा : 15 से 18 फरवरी तक होने वाले राज्य स्तरीय शहीद पांडेय गणपत रॉय मेमोरियल बैडमिंटन प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर डीसी बिनोद कुमार ने बैठक की. इसमें विभिन्न समितियों का गठन कर जिम्मेवारियां दी गयी. आयोजन के सफल संचालन के लिए कमेटी का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष डीसी बिनोद कुमार, उपाध्यक्ष एसपी राजकुमार लकड़ा, डीएफओ, डीडीसी, एसी, एसडीओ को सदस्य बनाया गया है. संयोजक में बीडीओ, सीओ तथा बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष को रखा गया है. उद्घाटन समिति में जिला योजना पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, वी के ब्लांजिनप्पा, प्रो.शमीमा खातून, सिस्टर पुष्पा हैं.
पुरस्कार समिति में अनुमंडल पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी सह सीओ, पुलिस उपाधीक्षक, अध्यक्ष जिला बैडमिंटन संघ हैं. भोजन व्यवस्था एवं आवास की व्यवस्था नजारत उप समाहर्ता मनीष कुमार, बीडीओ, दुबराज यादव, गणेश पांडेय, मुरारी गोस्वामी, प्रो स्नेह देखेंगे. प्रकाश व्यवस्था एवं बैडमिंटन कोर्ट व्यवस्था सीओ अनुराग तिवारी, जिला खेल पदाधिकारी, किशोर वर्मा, दुबराज यादव, अनिल कुमार, नसीम अख्तर, मलय दत्ता, जगनंदन पौराणिक, शिव कुमार भगत, किरण मुर्मू, उत्तम शर्मा को जिम्मेवारी दी गयी है.
मंच संचालन एवं सजावट की जिम्मेवारी प्रो शशि गुप्ता, सुनील सिन्हा, विनोद उरांव, अरुण राम, गणेश लाल, अजय प्रसाद, गुलाम मुर्तुजा, लखन राम को दी गयी है. तकनीकी समिति में डॉ गणेश प्रसाद, किशोर वर्मा, रामस्वरूप प्रसाद, लखन राम हैं. प्रचार एवं बैनर समिति का कार्य सुनील सिन्हा, अनिल कुमार, गणेश पांडेय, संजय बर्मन, संजय पांडेय, दसई उरांव देखेंगे. निबंधन समिति एवं स्वागत समिति में अरुण राम, नसीम अख्तर, मुरारी गोस्वामी, राहुल कुमार हैं. मीडिया कोषांग का जिम्मा बीडीओ, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, संजीव रंजन, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, सफदर आलम, सुमन कैरोलिना, वार्ड सदस्य देखेंगे. चिकित्सा समिति में सिविल सर्जन डॉ गणेश प्रसाद को जिम्मेवारी दी गयी है. उपायुक्त द्वारा बनायी गयी समिति 14 फरवरी से ही अपने-अपने कार्यों की जवाबदेही का निर्वहन सुनिश्चित करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें