ठेठइटांगर : ठेठइटांगर अाजीविका मिशन द्वारा 40 सदस्यीय प्रशिक्षकाें के दल को जामताड़ा रवाना किया गया. दल में 38 महिलाएं व दो पुरुष प्रशिक्षक शामिल हैं.
उक्त प्रशिक्षक जामताड़ा के विभिन्न प्रखंडों में जाकर महिलाओं को जागरूक करेंगे तथा महिला समूह बना कर उन्हें प्रशिक्षित भी करेंगे. प्रशिक्षक जामताड़ा के जन प्रतिनिधियों से मिल कर इस कार्य के लिए सहयोग लेंगे. उनके सहयोग से ही महिलाओं को महिला उत्पीड़न, बाल विवाह व अंधविश्वास के प्रति जागरूक किया जायेगा. प्रशिक्षक दल को प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक मुकुल खाखा व बीएपी स्वामी बाबू ने शुभकामना के साथ विदा किया.