कुडू (लोहरदगा) : शनिवार दोपहर बाद बूंदा-बांदी के साथ तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गयी. तपती गरमी से ग्रामीणों को काफी राहत मिली है. शनिवार को लगभग एक बजे अचानक तेज कड़क के साथ बारिश प्रारंभ हो गयी. आधे घंटे तक रूक -रूक कर बूंदा-बांदी होती रही. बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया है.
वर्षा से तापमान में गिरावट : भंडरा-लोहरदगा. तपती गरमी में अचानक हुए मूसलाधार बारिश से तापमान में गिरावट आयी है. वर्षा के बाद मौसम खुशनुमा हो गया है. लोगों को गरमी से राहत मिली है. तीन मई को एक बजे से तीन बजे तक वर्षा हुई. कहीं-कहीं छिटपुट ओले भी गिरे.