Advertisement
झारखंड : शहीदों की अमरगाथा पाठ्यक्रम में होगी शामिल
शहीद पांडे गणपत राय की जयंती.भौंरो गांव में समारोह में पहुंचे सुदर्शन भगत ने कहा लोहरदगा : झारखंड की भूमि लोहरदगा वीर शहीदों की भूमि है. यहां के वीर सपूतों ने अंग्रेजों के खिलाफ स्वतंत्रता का बिगुल फूंकने में अग्रणी भूमिका निभायी है. सरकार शहीदों के परिवार एवं उनके गांवों के विकास के लिए कृतसंकल्प […]
शहीद पांडे गणपत राय की जयंती.भौंरो गांव में समारोह में पहुंचे सुदर्शन भगत ने कहा
लोहरदगा : झारखंड की भूमि लोहरदगा वीर शहीदों की भूमि है. यहां के वीर सपूतों ने अंग्रेजों के खिलाफ स्वतंत्रता का बिगुल फूंकने में अग्रणी भूमिका निभायी है. सरकार शहीदों के परिवार एवं उनके गांवों के विकास के लिए कृतसंकल्प है. शहीदों की अमरगाथा को स्कूली पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया जायेगा.
उक्त बातें केंद्रीय मंत्री सुर्दशन भगत ने भंडरा प्रखंड के भौंरो गांव में आयोजित शहीद पांडे गणपत राय की जयंती के मौके पर कही. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी पांडे गणपत राय का गांव भौंरो को गोद लेकर सरकार द्वारा संचालित हर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गांव के लोगों को दिया जायेगा.
कौशल विकास के तहत स्थानीय प्रतिभाओं को प्रशिक्षण देकर तराशने का कार्य होगा. शहीद पांडेय गणपत राय की जंयती पर जिला प्रशासन की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत, लोकायुक्त अमरेंद्र सहाय, उपायुक्त विनोद कुमार एवं अन्य गणमान्यों के द्वारा शहीद गणपत राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री विनोद कुमार ने कहा कि शहीदों की कुर्बानी को भुलाया नहीं जा सकता है.
उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में गांव के कुछ युवक भटकाव की जिदंगी जी रहे हैं और हथियार उठा कर समाज के विकास में बाधक बने हुए हैं. उपायुक्त ने समाज के भटके हुए लोगों को समाज में आने एवं जिले एवं राज्य के विकास में कदम से कदम मिला कर चलने की अपील की. उन्होंने कहा कि भौरों को एक आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जा रहा है.
इस दौरान उन्होंने सरकार के द्वारा संचालित हो रही योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में अन्य शहीदों की भी जयंती मनायी जायेगी. सखी मंडलों को बैंक से लिंकेज कर स्वरोजगार से जोड़ने का काम किया जा रहा है. उज्ज्वला गैस योजना के तहत लाभुकों के बीच गैस का वितरण किया जा रहा है. मेला में 13 करोड़ की परिसंपति का वितरण किया गया. कार्यक्रम को डॉ अरुण उरांव, प्रवीर नाथ साहदेव, नवीन नाथ साहदेव, ओमप्रकाश सिंह, अमरेश्वर नाथ सहाय, रामप्रवेश गुप्ता ने भी संबोधित किया.
इंटर महाविद्यालय में भी मनी जयंती:
लोहरदगा के मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय में भी बुधवार को अमर शहीद पांडेय गणपत राय की जयंती मनायी गयी. महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य उत्तम मुखर्जी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सभी आचार्य एवं विद्यार्थियों ने जिले के महान शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
आत्मसमर्पित उग्रवादियों के परिजनों को भूमि मिली
कार्यक्रम में आत्मसमर्पण करनेवाले उग्रवादियों के परिजनों को जमीन का पट्टा उपायुक्त विनोद कुमार ने दिया. उग्रवादियों को चार-चार डिसमिल जमीन दी गयी. उपायुक्त ने कहा कि वेसभी अपनी नयी जिंदगी की शुरुआत कर रहे है. जिसमें समाज से भटकाव नहीं, बल्कि लगाव रहेगा.
उग्रवादी हिंसा में मारे गये लोगों के परिजनों को नौकरी
इस दौरान उग्रवादी हिंसा में मारे गये लोगों के परिजनों को उपायुक्त विनोद कुमार के द्वारा नौकरी का पत्र दिया गया. उपायुक्त ने स्व विनेश्वर उरांव की पत्नी नमी उरांव, स्व आसेदव उरांव की पत्नी ताजिया उरांव, स्व बाशुदेव उरांव के परिजन अजय उरांव और स्व लाल बालकिशोर नाथ शाहदेव के परिजन अनिल नाथ शाहदेव को नियुक्ति पत्र दी. कार्यक्रम में भी मौजूद एसपी ने भी उग्रवाद छोड़ मुख्यधारा में लौटने का आह्वान किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement