18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झोला छाप डॉक्टरों के भरोसे लोग

लोहरदगा : 2017 में भी कैरो प्रखंड में बनने वाला अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पूरा नहीं हो सका है. अब लोगों को उम्मीद है कि 2018 में अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का काम पूरा होगा और प्रखंड क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा. कैरो प्रखंड को बने नौ साल हो चुके है इसके बावजूद […]

लोहरदगा : 2017 में भी कैरो प्रखंड में बनने वाला अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पूरा नहीं हो सका है. अब लोगों को उम्मीद है कि 2018 में अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का काम पूरा होगा और प्रखंड क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा. कैरो प्रखंड को बने नौ साल हो चुके है
इसके बावजूद कैरो प्रखंड के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं हुई है. प्रखंड के लोग चिकित्सा के नाम पर स्वास्थ्य उप केंद्रों या झोला छाप डाॅक्टरों के भरोसे है.
स्वास्थ्य उपकेंद्र में भी स्वीकृत पद के अनुरूप न तो डॉक्टर पदस्थापित है और न ही अन्य कर्मी. इससे स्वास्थ्य उपकेंद्र का संचालन सही तरीके से नहीं हो पाता है, जिसका खामियाजा प्रखंड क्षेत्र के आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. छोटी-छोटी व मौसमी बीमारियों में भी लोगों को परेशान होना पड़ता है. सामान्य परिवार के लोग छोटी-छोटी बीमारियों में अपना इलाज लोहरदगा व रांची जाकर करा लेते है, लेकिन गरीब तबके के लोगों को झोला छाप डाॅक्टरों के भरोसे रहना पड़ता है. कैरो में संचालित स्वास्थ्य उपकेंद्र में प्रतिदिन लगभग 100 मरीज पहुंचते हैं. लेकिन स्वास्थ्य सुविधा के अभाव में उन्हें बाहर का रास्ता अख्तियार करना पड़ता है.
अधूरे बिल्डिंग से खिड़की व दरवाजे होने लगे है गायब
प्रखंड गठन के बाद कैरो प्रखंड मुख्यालय में अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण एक करोड़, 11 लाख की लागत से शुरू किया गया था. इसका निर्माण अभी तक पूरा नहीं हो सका.
ग्रामीणों की मांग पर तत्कालीन सीएस एमएम सेनगुप्ता द्वारा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य पूरा करा कर स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने का प्रयास किया गया था, लेकिन उनके तबादले के बाद योजना धरी रह गयी. लोगों को अब तक स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर सिर्फ स्वास्थ्य केंद्र मिला है. सरकारी योजना पर बंदरबांट के बाद भी योजना अधूरी रह गयी है. अब तो अधूरे बिल्डिंग से भी खिड़की दरवाजे गायब और भवन जर्जर अवस्था में पहुंच गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें