23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहल: बीपीएल लाभुकों के बीच गैस सिलिंडर का वितरण, उपायुक्त ने कहा महिलाओं को काफी लाभ मिलेगा

लोहरदगा: राज्य स्थापना दिवस पखवारा सप्ताह के अवसर पर समाहरणालय मैदान में कार्यक्रम आयोजित कर बीपीएल परिवार की महिलाओं के बीच गैस का वितरण किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डीसी विनोद कुमार ने किया. इस अवसर पर जिले भर के पहुंचे 500 लाभुकों के बीच गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा एवं गैस कीट का वितरण किया […]

लोहरदगा: राज्य स्थापना दिवस पखवारा सप्ताह के अवसर पर समाहरणालय मैदान में कार्यक्रम आयोजित कर बीपीएल परिवार की महिलाओं के बीच गैस का वितरण किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डीसी विनोद कुमार ने किया. इस अवसर पर जिले भर के पहुंचे 500 लाभुकों के बीच गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा एवं गैस कीट का वितरण किया गया. आयोजित कार्यक्रम में इंडेन तथा एचपी गैस एजेंसी द्वारा लाभुकों के बीच गैस वितरण किया गया.

मौके पर डीसी विनोद कुमार ने कहा कि यह योजना केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित है. ग्रामीण महिलाओं को धुआं रहित खाना बनाने के लिए गैस का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने महिलाओं को गैस के इस्तेमाल में सावधानी की बात कहते हुए कहा कि गैस का उपयोग सावधानी से करना है, इसके लिए गैस एजेंसियों के स्थानीय वितरक इसकी जानकारी कैंप लगाकर देंगे. उन्होंने कहा कि असावधानी के कारण कई बार दुर्घटनाएं हो जाती हैं.

डीसी विनोद कुमार ने कहा कि लकड़ी से खाना बनाने में महिलाओं को परेशानी तो होती ही थी, धुआं के कारण खाना बनानेवाली महिलाएं बीमारी की शिकार होती थी. महिलाओं को इनसे बचाने के लिए सरकार द्वारा नि:शुल्क गैस वितरण की योजना लायी गयी है. महिलाएं इसका लाभ उठायें, लेकिन सावधानी पूर्वक. इस अवसर पर महिलाओं के लिए चलाये जा रहे विभिन्न विकास योजनाओं में भी सहभागिता निभाने का आह्वान किया गया. मौके पर अपर समाहर्ता रंजीत कुमार सिन्हा, जिला बीससूत्री उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, राजकिशोर महतो, चंद्रशेखर अग्रवाल, प्रखंड बीससूत्री अध्यक्ष सुदामा प्रसाद, राजेंद्र महतो, रामकिशोर शुक्ला, अरविंद पाठक, सुकुल राम, राजकिशोर साहू, लाल अनूप सहित मोहन महतो, राजू प्रजापति के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं एवं लाभुक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें