मौके पर डीसी विनोद कुमार ने कहा कि यह योजना केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित है. ग्रामीण महिलाओं को धुआं रहित खाना बनाने के लिए गैस का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने महिलाओं को गैस के इस्तेमाल में सावधानी की बात कहते हुए कहा कि गैस का उपयोग सावधानी से करना है, इसके लिए गैस एजेंसियों के स्थानीय वितरक इसकी जानकारी कैंप लगाकर देंगे. उन्होंने कहा कि असावधानी के कारण कई बार दुर्घटनाएं हो जाती हैं.
डीसी विनोद कुमार ने कहा कि लकड़ी से खाना बनाने में महिलाओं को परेशानी तो होती ही थी, धुआं के कारण खाना बनानेवाली महिलाएं बीमारी की शिकार होती थी. महिलाओं को इनसे बचाने के लिए सरकार द्वारा नि:शुल्क गैस वितरण की योजना लायी गयी है. महिलाएं इसका लाभ उठायें, लेकिन सावधानी पूर्वक. इस अवसर पर महिलाओं के लिए चलाये जा रहे विभिन्न विकास योजनाओं में भी सहभागिता निभाने का आह्वान किया गया. मौके पर अपर समाहर्ता रंजीत कुमार सिन्हा, जिला बीससूत्री उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, राजकिशोर महतो, चंद्रशेखर अग्रवाल, प्रखंड बीससूत्री अध्यक्ष सुदामा प्रसाद, राजेंद्र महतो, रामकिशोर शुक्ला, अरविंद पाठक, सुकुल राम, राजकिशोर साहू, लाल अनूप सहित मोहन महतो, राजू प्रजापति के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं एवं लाभुक मौजूद थे.