लोहरदगा. जिला बैडमिंटन संघ की बैठक अध्यक्ष डॉ गणेश प्रसाद की अध्यक्षता में महिला कॉलेज में आयोजित की गयी. इस बैठक में राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न होने के बाद आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया. बैठक में नयी कमेटी का गठन किया गया जिसमें संरक्षक धीरज प्रसाद साहू, प्रवीण सिंह बनाये गये.
वहीं अध्यक्ष डॉ गणेश प्रसाद, सचिव मलय दत्ता, कार्यकारी अध्यक्ष केदार प्रसाद, उपाध्यक्ष दिनेश पांडेय, मुरारी गोस्वामी, दुबराज यादव, विशाल महेंद्रु, के प्रभाकर राव, संयुक्त सचिव जगनंदन पौराणिक, गुलाम मुर्तुजा, उत्तम कुमार बनाये गये. वहीं सहायक सचिव इशांत सिंह, गणेश पांडेय, आलोक सिंह, नीरज खत्री बनाये गये. कार्यकारी सदस्य के रूप में किशोर कुमार वर्मा, शिवकुमार भगत, सतीश उरांव, विनोद कुमार उरांव, किरण मुर्मू, टीएस कुजूर, प्रो स्नेह, अरुण राम, प्रो शशि गुप्ता, सुजाउदीन राजा, मनान खान एवं उमर शाह रखे गये हैं. बैठक में डॉ गणेश प्रसाद, गुलाम मुर्तुजा, नसीम अहमद, मुरारी गोस्वामी, दिनेश पांडेय, मलय दत्ता, दुबराज यादव, गणेश पांडेय, गुडू शर्मा, जगनंदन पौराणिक मौजूद थे.
इधर, जिला बैडमिंटन संघ के चुनाव को एसोसिएशन के सचिव आलोक राय ने असंवैधानिक बताया है. उन्होंने कहा है कि जिला बैडमिंटन एसोसिएशन का चुनाव हुआ जो पूरी तरह असंवैधानिक है, क्योंकि आम सभा बुलाने के पहले एग्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिंग होनी चाहिए तथा दस दिन पहले नोटिस दिया जाना चाहिए. ये सब कुछ नहीं हुआ और तो और सचिव तथा वाइस प्रेसिडेंट को इसकी जानकारी नहीं दी गयी. किसी मेंबर को भी बैठक से संबंधित नोटिस नहीं दिया गया .
एसोसिएशन में किसी को हटा दिया जाता है किसी को मेंबर बना दिया जाता है बिना एग्जीक्यूटिव समिति के मीटिंग बुलाये, उन्होंने कहा कि ये तानाशाही रवैया है. आम सभा बुलाने का अधिकार किसे है सचिव या अध्यक्ष को, आलोक राय ने कहा कि इसकी जानकारी अध्यक्ष दें. जब से लोहरदगा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन का गठन हुआ है अभी तक न तो आम सभा हुई है न ही एग्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिंग. आय व्यय का ब्योरा भी नहीं दिया गया है. संघ को पॉकेट संस्था बना दी गयी है. इसकी जानकारी झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन तथा खेल मंत्री को दी जायेगी.