18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेतरहाट आवासीय विद्यालय का चयन परीक्षा संपन्न, जतरा आदिवासी एवं झारखंडी संस्कृति की देन : बिंदेश्वर उरांव

भंडरा-लोहरदगा: सदर प्रखंड के भुजनिया गांव में ऐतिहासिक भुजनिया जतरा का आयोजन किया गया. मौके पर विभिन्न गांवों के दर्जनों खोड़हा टीमों ने भाग लिया और अपने नृत्य का प्रदर्शन किया. इससे पूर्व जतरा का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा महामंत्री बिन्देश्वर उरांव ने किया. मौके पर श्री उरांव ने कहा कि जतरा […]

भंडरा-लोहरदगा: सदर प्रखंड के भुजनिया गांव में ऐतिहासिक भुजनिया जतरा का आयोजन किया गया. मौके पर विभिन्न गांवों के दर्जनों खोड़हा टीमों ने भाग लिया और अपने नृत्य का प्रदर्शन किया. इससे पूर्व जतरा का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा महामंत्री बिन्देश्वर उरांव ने किया. मौके पर श्री उरांव ने कहा कि जतरा हमारी आदिवासी संस्कृति एवं झारखंडी संस्कृति की देन है.

इसे हमें बचा कर रखना चाहिए. जब यह बचेगी तब हम बचेंगे. खोड़हा द्वारा अपने-अपने खोड़हा में पड़हा झंडा गाड़े हुए थे जो उनकी असीम पहचान है, जो पूर्वजों ने उन्हे विरासत में दी है.


जतरा के आयोजन से समाज में एकता झलकती है. हम सपरिवार मिलजुल कर खुशी मनाते हैं. एक दूसरे गांवों में पड़हा भी जाते हैं. हमलोगों की जतरा लुप्त हो रही थी उसे पुन: जागृत करने का ठान लिया था. आज जतरा पुनः जाग गया अर्थात आदिवासी समाज जाग गया. इस अवसर पर सभी खोड़हा टीमों को पुरस्कार प्रदान किया गया. इस अवसर पर कैलाश साहू, मुकेश साहू, राधेश्याम यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें