लोहरदगा : नवाडीह निवासी हारुण अंसारी के पुत्र अफरोज अंसारी पर इंटर की छात्र के साथ छेड़खानी एवं मारपीट करने का मामला किस्को थाना में दर्ज किया गया है. पीड़िता के परिजन ने इस संबंध में थाना में आवेदन देकर आरोपी युवक को गिरफ्तार करने की मांग की है.
बताया जाता है कि छात्र कॉलेज से अपने घर जा रही थी. इसी बीच अफरोज अंसारी किस्को नवाटोली पुल के पास अभद्र व्यवहार करने लगा. विरोध करने पर उसने लड़की के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दे रहा था.
पीड़िता ने घर पहुंच कर परिजनों को वस्तुस्थिति से अवगत कराया. इसके बाद परिजन किस्को थाना पहुंचे. किस्को थाना में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की पड़ताल की जा रही है. आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु छापामारी की जा रही है.