उर्सुलाइन कांवेंट की शिक्षक-शिक्षिकाओं ने काला बिल्ला लगाया और वेतन के अनियमित भुगतान को लेकर विरोध प्रकट किया. रामकली देवी सरस्वती शिशु मंदिर पावरगंज में शिक्षक दिवस तथा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संगीता मित्तल, प्रधानाचार्या सुधा देवी एवं राम ध्यान सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. विद्यालय के भैया- बहनों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मौके पर बहन शुभांगी, देवोस्मिता एवं अनुराधा ने डॉ राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डाला. बहन रितिका, तारिणी, प्रीति एवं उनकी सहेलियों ने नगाड़े संग ढोल बाजे, मेरा रंग दे बसंती चोला एवं मारे डिबड़ा में नाचे मोर पर नृत्य प्रस्तुत किया. मौके पर संगीता मित्तल ने कहा कि गुरु, शिक्षक, आचार्य, अध्यापक एवं टीचर ये सभी शब्द एक ऐसे व्यक्ति को व्याख्यातित करते हैं जो सभी को ज्ञान देता है, सिखाता है. इन्हीं शिक्षकों के मान-सम्मान के लिए शिक्षक दिवस का आयोजन किया जाता है.
मौके पर वीणा देवी, साईनी, ज्योति, श्वेता, सरिता, नंदिनी, खुशबू, दीक्षा, पूजा, प्रीति, अनिता, स्वाति, संगीता, नीतू, प्रियंका, नेहा, सुलेखा, नेहा पांडेय, तनय गुप्ता, चंदन वर्मा आदि मौजूद थे. ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस पर मुख्य अतिथि अवकाश प्राप्त शिक्षक अवध बिहारी दूबे ने पुष्पार्चन के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. राधा कृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि वे देश के पहले शिक्षक थे जो भारत के राष्ट्रपति बनें और विदेशों में जाकर विद्वानों के बीच दर्शनशास्त्र पर व्याख्यान देने का काम किया. मौके विद्यालय के चेयरमैन प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि हम केवल किसी महापुरुष का जन्म या मृत्यु की तिथि जानने के लिए जयंती या पुण्यतिथि नहीं मनाते. हम उनकी कृतियों को जानने और आदर्शों को अपनाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयेाजन करते हैं. उन्होने कहा कि इस विद्यालय के बच्चे डाॅ राधाकृष्णन जैसे महापुरुषों के आदर्शो को अपना कर न सिर्फ अपना जीवन सफल करेंगे बल्कि समाज और देश का नाम ऊंचा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे. विद्यालय के प्राचार्या एस चितौड़ा ने अतिथियों का स्वागत किया.
मौके पर बच्चों ने एक से बढ़ कर एक गीत, नृत्य और नाटक प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने शिक्षकों को उपहार प्रदान किया. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे. इधर कैरो प्रखंड मुख्यालय स्थित आरपीएम हाई स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम हुआ़ इसमें छात्र-छात्राओं ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनी पर भाषण, नाटक, देश भक्ति गीत के साथ नृत्य किया. मौके पर बच्चों ने विद्यालयों के शिक्षकों को उपहार देकर सम्मनित किया और आशीर्वाद लिया. मौके पर प्रधनाध्यापक जितेंद्र कुमार सुमन, प्रकाश कुमार, बबलू महतो, संतोष कुमार, फुलमंती देवी, रवि कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.