सेन्हा-लोहरदगा : भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा सेन्हा प्रखंड के बरही चौक में चुनावी सभा को संबोधित किया. कहा कि पिछले दस वर्षो से केंद्र में यूपीए की सरकार चल रही है. इस अवधि में भ्रष्टाचार, महंगाई का बोलबाला रहा. देश के शिक्षित युवक बेरोजगारी का दंश ङोल रहे हैं.
बेरोजगारों को रोजगार देने की दिशा में केंद्र सरकार ने कोई सार्थक पहल नहीं किया. कांग्रेस तथा झामुमो की सरकार झारखंड के खनिज संपदाओं को लूटने में लगी है. बालू घाटों की निलामी के नाम पर मुंबई के लोगों के हाथों बालू को बेच डाला.
अर्जुन मुंडा के चुनावी कार्यक्रम में सेन्हा प्रखंड की जिप सदस्य कलावती देवी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गयी. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय पार्टियों से राज्य एवं देश का भला नहीं हो सकता इसी सोच के साथ हमने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है.