Advertisement
विधायक ने की झामुमो सुप्रीमो से मुलाकात
लोहरदगा : भाजपा आजसू सरकार द्वारा लाये गये सीएनटी एवं एसपीटी एक्ट में संशोधन, स्थानीय नीति, राज्य में लचर कानून व्यवस्था, किसानों के उपर हो रहे अत्याचार के मुद्दे पर साझा रणनीति के तहत लड़ाई लड़ने के संदर्भ में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह विधायक सुखदेव भगत राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड मुक्ति […]
लोहरदगा : भाजपा आजसू सरकार द्वारा लाये गये सीएनटी एवं एसपीटी एक्ट में संशोधन, स्थानीय नीति, राज्य में लचर कानून व्यवस्था, किसानों के उपर हो रहे अत्याचार के मुद्दे पर साझा रणनीति के तहत लड़ाई लड़ने के संदर्भ में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह विधायक सुखदेव भगत राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड मुक्ति मोरचा नेता हेमंत सोरेन से मुलाकात कर इस संबंध में चर्चा की. कहा कि रघुवर सरकार तानाशाह हो गयी है और राज्य में अराजकता का माहौल है. यह सरकार सभी क्षेत्रों में विफल रही है.
आम जनता त्रस्त है. विपक्षी दल होने के नाते सरकार के जन विरोधी नीति का पुरजोर विरोध होना चाहिए. ऐसे में सारे विपक्षी दलों को एक मंच में आने की आवश्यकता है. इसके लिए सकारात्मक प्रयास भी किया जा रहा है. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से भी इस संदर्भ में चर्चा हुई साथ ही विपक्षी दलों से भी संपर्क किया जा रहा है ताकि एक सशक्त विपक्षी दल बन सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement