18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार अपराधी पकड़े गये

लोहरदगा : अपराधियों द्वारा पिस्तौल के बल पर कुडू थाना क्षेत्र के ब्लॉक मोड़ के निकट से 12 चक्का ट्रक लूटने के मामले का उदभेदन पुलिस द्वारा कर लिया गया. इसकी जानकारी देते हुए एसपी कार्तिक ने पत्रकारों को बताया कि 28 मई की रात्रि हथियार के बल पर अज्ञात अपराधियों द्वारा ट्रक लूट का […]

लोहरदगा : अपराधियों द्वारा पिस्तौल के बल पर कुडू थाना क्षेत्र के ब्लॉक मोड़ के निकट से 12 चक्का ट्रक लूटने के मामले का उदभेदन पुलिस द्वारा कर लिया गया. इसकी जानकारी देते हुए एसपी कार्तिक ने पत्रकारों को बताया कि 28 मई की रात्रि हथियार के बल पर अज्ञात अपराधियों द्वारा ट्रक लूट का सनहा कुडू थाना में लाधुप सेन्हा गांव निवासी सबीर खान द्वारा दर्ज कराया गया था.
एसपी कार्तिक एस ने मामले की गंभीरता को लेते हुए अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापामारी दल का गठन किया. छापामारी दल द्वारा तत्परता पूर्वक कारवाई करते हुए ब्लॉक मैदान हमीद नगर कुडू निवासी एनामुल अंसारी पिता रफीक अंसारी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी एनामुल अंसारी के पास पुलिस ने सबीर खान के पास से लूटी गयी मोबाइल भी बरामद किया. पुलिस द्वारा पूछताछ के क्रम में एनामुल अंसारी ने कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए अन्य अपराधियों का नाम भी बताया. साथ ही अपराधियों द्वारा कुडू थाना क्षेत्र एवं लोहरदगा थाना क्षेत्र से लूटी गयी अन्य गाड़ियों के संबंध में भी जानकारी दी.
पुलिस एनामुल अंसारी की निशानदेही पर चीरी बरवाटोली निवासी परवेज अंसारी (पिता मुमताज अंसारी), हमीद नगर कुडू निवासी जुबैर अंसारी (पिता रबुल अंसारी), मसजिद चौक कुडू निवासी उमर शाह (पिता कबीर शाह) को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों ने डकैती की इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. इस कांड का मास्टर माईंड एनामुल अंसारी था. इसके विरुद्ध कुडू एवं लोहरदगा थाना में मामला दर्ज है. इसके अलावा अपराधी परवेज अंसारी पर कुडू एवं लोहरदगा थाना, जुबैर अंसारी पर कुडू एवं लोहरदगा थाना तथा उमर शाह पर लोहरदगा थाना में मामला दर्ज है.
अपराधियों ने पुलिस को बताया कि कुडू के बटमटोली मुहल्ला से एक पिकअप गाड़ी तथा लोहरदगा थाना क्षेत्र से एक हाईवा गाड़ी की भी चोरी इन लोगों द्वारा की गयी है. छापामारी दल में कुडू थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू, पुअनि वीरेंद्र कुमार दीक्षित, सअनि नफीस आलम, संजय कुमार तथा विशेष छापामारी दल के सदस्य एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. मौके पर इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह, लोहरदगा थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, कुडू थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें