लोकसभा चुनाव को लेकर मास्टर ट्रेनिंग
लातेहार : आसन्न लोकसभा चुनाव में इवीएम के प्रयोग व संचालन को लेकर मास्टर ट्रेनिंग का आयोजन मत्स्य हेचरी के सभागार में किया गया. उदघाटन उपायुक्त मुकेश कुमार ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए कृत संकल्प है. चुनाव की सफलता के लिए सामूहिक सहभागिता आवश्यक है. प्रशिक्षण में इवीएम प्रशिक्षक द्वारा इवीएम संचालन की जानकारी दी गयी. इवीएम खोलने से लेकर बंद करने, गिनती करने, बैटरी बदलने आदि की जानकारी दी गयी.
मौके पर उप विकास आयुक्त शकील जब्बार, मेसो परियोजना पदाधिकारी सत्येंद्र तिवारी, अनुमंडल पदाधिकारी हैदर अली, अपर समाहर्ता अनिल कुमार, डीआरडीए निदेशक संजय भगत, कार्यपालक अभियंता गगनदेव बैठा, सांख्यिकी पदाधिकारी सुरेंद्र राय, विशेष विनियमन पदाधिकारी पवन कुमार, सहकारिता पदाधिकारी मनोज नाथ शाहदेव, कृषि पदाधिकारी राजेंद्र किशोर, शिवपूजन राम आदि उपस्थित थे. इसके बाद प्रखंडों में इवीएम संचालन का प्रशिक्षण दिया जायेगा.