18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 वर्षों से ग्रामीण जलापूर्ति से वंचित

गारू(लातेहार) : गारू प्रखंड मुख्यालय में भूमिगत पाइपलाइन के क्षतिग्रस्त होने के कारण बाजार क्षेत्र समेत हेसाग गांव के लोगों को पानी नसीब नहीं हो रहा है. पाइपलाइन के क्षतिग्रस्त व जर्जर होने के कारण 24 वर्षों से जलापूर्ति के लाभ से क्षेत्र के लोग वंचित हैं. प्रखंड मुख्यालय के बाजार क्षेत्र, हेसाग गांव आवासीय […]

गारू(लातेहार) : गारू प्रखंड मुख्यालय में भूमिगत पाइपलाइन के क्षतिग्रस्त होने के कारण बाजार क्षेत्र समेत हेसाग गांव के लोगों को पानी नसीब नहीं हो रहा है. पाइपलाइन के क्षतिग्रस्त व जर्जर होने के कारण 24 वर्षों से जलापूर्ति के लाभ से क्षेत्र के लोग वंचित हैं. प्रखंड मुख्यालय के बाजार क्षेत्र, हेसाग गांव आवासीय उच्च विद्यालय आदि जगहों पर वर्ष 1993 से जलापूर्ति ठप है.

जलापुर्ति के लिए विभाग ने1983-84 मे बाजार क्षेत्र समेत विभिन्न जगहो पर टंकी के अलावा कोयल नदी किनारे डीजल पंप हाउस व इंटक वेल का निर्माण कराया था. गारू महुआडांड़ मुख्य पथ के किनारे कोयल नदी से हेसाग गांव तक तीन किमी भूमिगत पाइपलाइन बिछायी गयी थी. पाइपलाइन से फिलवक्त बीडीओ आवास परिसर एवं वन विभाग चेकनाका में जलापूर्ति की जा रही है. मुखिया शिवशंकर सिंह,ग्रामीण बंधन सिंह, विजय कुमार, त्रिभुवन राम, मिथलेश प्रसाद, सुरेश प्रसाद, अशोक कुमार, लहसन राम, विनोद प्रसाद, बिष्णु उरांव, रविकांत, रामहरि उरांव आदि ने बताया कि वन विभाग के चेकनाका के आगे बाजार क्षेत्र की ओर पाईप फटा है. प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मंगल उरांव ने बताया कि मरम्मती के लिए उपायुक्त समेत विभागीय अधिकारियों को कई बार कहा गया है.

आश्वासन देकर अधिकारी पल्ला झाड़ लेते हैं. पीएचइडी (पेयजल एवं स्वच्छता विभाग) के इंजीनियर अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि जीर्णोद्वार की स्वीकृति के लिए प्रपोजल मुख्यालय को भेजा जायेगा. क्षेत्रीय विधायक की अनुशंसा आवश्यक है. वहीं लोगों में इस बात से नाराजगी हैं कि इंजीनियर यह बात पिछले चार वर्ष से बोल कर लोगों को बहलाते रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें