18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटना पीड़ितों की मदद की घोषणा

सड़क सुरक्षा की अगली बैठक में इस गंभीर मुद्दा को उठायेंगे विधायक शराब पी कर गाड़ी चलाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के लिए उपायुक्त से मिलेंगे लातेहार : बुधवार को स्थानीय विधायक प्रकाश राम ने सिकनी सड़क हादसा के पीड़ितों से जोभेया गांव जा कर मुलाकात की. उन्होंने सभी पीड़ित परिवारों से संकट की […]

सड़क सुरक्षा की अगली बैठक में इस गंभीर मुद्दा को उठायेंगे विधायक
शराब पी कर गाड़ी चलाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के लिए उपायुक्त से मिलेंगे
लातेहार : बुधवार को स्थानीय विधायक प्रकाश राम ने सिकनी सड़क हादसा के पीड़ितों से जोभेया गांव जा कर मुलाकात की. उन्होंने सभी पीड़ित परिवारों से संकट की इस घड़ी में धैर्य से काम लेने की अपील की. कहा कि सरकारी प्रावधानों के तहत सभी पीड़ितों को शीघ्र सरकारी सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी. उनके गांव पहुंचते ही पीड़ित परिवार दहाड़ें मार मार कर रोने लगे. महिलाओं की चीत्कार से विधायक भी स्वयं को नहीं रोक पाये. उन्होंने रूधंते गले एवं आंसू भरी आंखों से मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त किया और परिवार को ढ़ाढस बंधाया. सामाजिक कल्याण पदाधिकारी को तत्काल सरकारी सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया.
जोभेया के बाद उन्होने केड़ू व बनहरदी के भी पीड़ितों से मुलाकात कर उनके प्रति संवेदना व्यक्त किया तथा कहा कि मामूली चूक के कारण कई परिवार उजड़ गये. बच्चों की मौत पर उन्होंने गहरा अफसोस व्यक्त किया है. मौके पर उपस्थित पत्रकारों से उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा की अगली बैठक में इस गंभीर मुद्दा को वह उठायेंगे तथा शराब पी कर गाड़ी चलाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की योजना को सफल बनाने संबंधी उपायुक्त से बात करेंगे. परिवारों से मिलने के दौरान उनके साथ जेवीएम जिला अध्यक्ष शमशुल होदा, विधायक प्रतिनिधि पवन कुमार साहू, राकेश कुमार साहू, शंभू प्रसाद, देवेंद्र राम, उमेश यादव, विजय दुबे, मो एहसान, नवाहिर उरांव, सोहराय उरांव, महेंद्र उरांव, रामेश्वर भगत आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें