undefined
Advertisement
लातेहार में बस और सवारी गाड़ी में टक्कर, नौ मरे
undefined मृतकों में चार बच्चे और पांच महिलाएं, 26 लोग घायल, 15 की स्थिति गंभीर, रिम्स रेफर चंदवा (लातेहार) : लातेहार के चंदवा थाना क्षेत्र के एनएच-75 पर स्थित सिकनी गांव के पास बस और सवारी गाड़ी में आमने-सामने टक्कर हो गयी. घटना में सवारी गाड़ी में सवार नौ लोगों की मौत हो गयी. करीब […]
मृतकों में चार बच्चे और पांच महिलाएं, 26 लोग घायल, 15 की स्थिति गंभीर, रिम्स रेफर
चंदवा (लातेहार) : लातेहार के चंदवा थाना क्षेत्र के एनएच-75 पर स्थित सिकनी गांव के पास बस और सवारी गाड़ी में आमने-सामने टक्कर हो गयी. घटना में सवारी गाड़ी में सवार नौ लोगों की मौत हो गयी. करीब 26 लोग घायल हो गये. घटना सोमवार रात करीब नौ बजे की है. मृतकों में चार बच्चे और पांच महिलाएं शामिल हैं. घायलों में 15 की हालत गंभीर बतायी जा रही है. इनमें कई को प्राथमिक उपचार के बाद रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया गया है. सभी मृतक लातेहार जिले के रहनेवाले थे. हालांकि देर रात तक मृतकों के नाम की जानकारी नहीं हो पायी थी.
शादी की रस्म अदा कर लौट रहे थे दोनों वाहनों में सवार लोग
बताया जाता है कि बस ( मूनलाइट , जेएच 01एम 4583) में सवार लोग लोहरदगा के भंडरा स्थित मसमानो गांव के थे. ये लोग शादी की एक रस्म अदा करने मनिका गये थे.
बस में करीब 60-70 लोग सवार थे. वहीं, सवारी गाड़ी में सवार लोग लातेहार के जोगिया के रहनेवाले थे. सवारी गाड़ी में करीब 25 लोग सवार थे. सभी बालूमाथ के चमरेंगा से कपड़ा पहनाने की रस्म (शादी की एक रस्म) अदा करने के बाद वापस लौट रहे थे. इस बीच सिकनी गांव के पास दोनों वाहनों में सीधी टक्टर हो गयी. बताया जाता है कि दोनों वाहनों की रफ्तार काफी तेज थी.
…इधर पतरातू घाटी हादसा मेंमृतकों की संख्या आठ हुई
-नगड़ी गांव निवासी नीरज टोप्पो की मौत रविवार देर रात रिम्स में हो गयी
-रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में भरती प्रताप टोप्पो की स्थिति गंभीर. वेंटिलेटर पर रखा गया है
-नगड़ी में हुआ अंतिम संस्कार, एक साथ सजी आठ िचताएं, माहौल हुआ गमगीन
-हुसीर गांव के ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार व घायलों के इलाज के लिए राशि उपलब्ध करायी
-दूल्हा भगत उरांव ने कहा: मातम के बीच कैसे शादी करने जाता, शादी सुमंती से ही होगी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement