18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे की जमीन पर बने छह घर तोड़े गये

पीड़ितों का आरोप : उन्हें घर से सामान हटाने तक नहीं दिया गया जनप्रतिनिधियों से प्रभावितों ने मदद की लगायी गुहार सभी परिवार को मकान खाली करने का नोटिस दिया गया था : सीओ विधायक ने रेलवे कार्य रोकने की दी चेतावनी बालूमाथ : टोरी-शिवपुर रेल लाइन में हो रहे कार्य के बगल में अवैध […]

पीड़ितों का आरोप : उन्हें घर से सामान हटाने तक नहीं दिया गया
जनप्रतिनिधियों से प्रभावितों ने मदद की लगायी गुहार
सभी परिवार को मकान खाली करने का नोटिस दिया गया था : सीओ
विधायक ने रेलवे कार्य रोकने की दी चेतावनी
बालूमाथ : टोरी-शिवपुर रेल लाइन में हो रहे कार्य के बगल में अवैध रूप से बनाये गये छह घरों को प्रशासन ने जेसीबी लगाकर ध्वस्त करा दिया. ध्वस्त हुए मकान में रहनेवाले गंदरू नायक, महेंद्र नायक, जेम्स तिर्की, भुकली देवी, रामलखन भुईयां, सरिता देवी का कहना है कि हमलोग यहां पिछले 40 वर्षों से रह रहे हैं.
उनका आरोप है कि रेलवे के संवेदक उपकार इंफ्रा कंपनी के शंकर रेड्डी व प्रशासन की मिलीभगत से बिना सूचना दिये मकान को ध्वस्त कर दिया गया. घर में रखे हुए समान को निकालने तक नहीं दिया गया. अब इस गरमी में वे कहां जायेंगे. पीड़ित परिवारों ने चतरा लोक सभा सांसद सुनील कुमार सिंह, स्थानीय विधायक प्रकाश राम, प्रमुख प्रमिला देवी, उपप्रमुख संजीव कुमार सिन्हा से मदद की गुहार लगायी है.
इस संबंध में अंचलाधिकारी अमर जॉन आइंद ने कहा है कि सभी परिवार को मकान खाली करने का नोटिस दिया गया था. इसके बाद कार्रवाई की गयी है. सभी परिवार अवैध तरीके से मकान बनाकर रह रहे थे. यह भूमि एक वर्ष पूर्व रेलवे को सुपुर्द कर दी गयी है. इनके रहने के लिए मकान भी बनवाया जा रहा है.
लातेहार उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को विस्थापित करना न्यायोचित नहीं है. इस मामले की जानकारी उन्हें नहीं है. स्थानीय विधायक प्रकाश राम ने कहा कि किसी गरीब परिवार का बेवजह घर तोड़कर विस्थापित कर देना और उसका पुनर्वास नहीं करना प्रशासन का हिटलरशाही रवैया है. पीड़ित परिवार को शीघ्र ही घर मुहैया नहीं कराया जाता है तो रेलवे का कार्य रोक दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें