17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइपास सड़क के लिए सरकार से किया गया है पत्राचार: डीसी

चंदवा एवं लातेहार के बीच डायवर्सन के कार्य पर नाराजगी जतायी लातेहार. सड़क सुरक्षा समिति की एक बैठक उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में समाहरणालय में आयोजित की गयी. उपायुक्त ने बताया कि लातेहार में बाइपास सड़क का निर्माण कराने लिए पत्र के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया गया है. लातेहार में […]

चंदवा एवं लातेहार के बीच डायवर्सन के कार्य पर नाराजगी जतायी

लातेहार. सड़क सुरक्षा समिति की एक बैठक उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में समाहरणालय में आयोजित की गयी. उपायुक्त ने बताया कि लातेहार में बाइपास सड़क का निर्माण कराने लिए पत्र के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया गया है. लातेहार में एक नये बाइपास की नितांत आवश्यकता है. बाइपास सड़क नहीं होने से शहरवासियों को अक्सर जाम का सामना करना पड़ता है.

उपायुक्त श्री गुप्ता ने बैठक में चंदवा एवं लातेहार के बीच डायवर्सन के कार्य पर नाराजगी जतायी. पूर्व की बैठक में दिये गये निर्देश के बावजूद एनएच 75 के कार्यपालक अभियंता द्वारा चंदवा-लातेहार के बीच पुलिया की लेबलिंग नहीं करायी गयी है. इस कारण बड़े वाहन डायवर्सन में फंस जाते हैं. उपायुक्त श्री गुप्ता ने अगले एक सप्ताह में लेबलिंग का कार्य कराने का निर्दश एनएच 75 के कार्यपालक अभियंता को दिया. दुर्घटना के आशंका को देख कर खतरनाक डायवर्सन स्थल के पास बैरिकेडिंग एवं खतरे का निशान लगाने निर्देश दिया. उपायुक्त ने एनएच 75 पर तपा पहाड़ एवं झरिया घाटी पर तीखे मोड़ के पास सड़क को सफेद रंग युक्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को एक सप्ताह में डायवर्सन स्थल की जांच करने का निर्देश दिया.

हेरहंज एवं बरवाडीह प्रखंड में पेयजल की समस्या से संबंधित प्रकाशित खबर पर उपायुक्त ने पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को 24 घंटे में ग्रामीणों के लिए पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने जिले में पेयजल की समस्या के निदान के लिए बनाये गये नियंत्रण कक्ष को प्रभावी बनाने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने ग्रामीण कार्य विभाग, ग्रामीण कार्य विशेष प्रमंडल, लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंताओं को एसीए मद की लंबित योजनाओं को 15 मई से पहले पूर्ण कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जो संवेदक कार्य प्रारंभ करने में देरी करते हैं तो उन्हें ब्लैक लिस्टेड किया जायेगा. बैठक में उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक संजय भगत, जिला योजना पदाधिकारी निर्मल कुमार झा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें