Advertisement
महिलाओं ने शराब दुकान खोलने का किया विरोध
लातेहार : शहर के बहेराटांड़ में एक बार फिर शराब दुकान खोलने के प्रयास कर रहे दुकानदारों को स्थानीय महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं महिलाओं ने दुकान मालिक अरविंद सिंह की काफी फजीहत की. बाद में 15 दिनों के अंदर बहेराटांड़ से दुकान हटा लेने के लिखित आश्वासन के बाद […]
लातेहार : शहर के बहेराटांड़ में एक बार फिर शराब दुकान खोलने के प्रयास कर रहे दुकानदारों को स्थानीय महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं महिलाओं ने दुकान मालिक अरविंद सिंह की काफी फजीहत की. बाद में 15 दिनों के अंदर बहेराटांड़ से दुकान हटा लेने के लिखित आश्वासन के बाद महिलाओं ने दुकान मालिक को छोड़ा. जानकारी के अनुसार, शनिवाद की शाम दुकान मालिक अरविंद सिंह स्वयं दुकान खुलवाने के लिए बहेराटांड़ पहुंचे थे.
इसकी भनक मुहल्ले की औरतों को हुई तो वे एकजुट हो कर दुकान खोलने का विरोध करने लगी. महिलाओं का कहना है कि शराब दुकान खुलने से महिलाओं को काफी परेशानी होगी. शराबियों का जमावड़ा रहेगा. महिलाओं ने रिहायसी इलाके से बाहर शराब दुकान खोलने को कहा. महिलाओं का नेतृत्व महिला पतंजलि के सुनीता गुप्ता, चिंता गुप्ता, पूनम देवी, बसंती देवी, सुशील देवी,गायत्री देवी, गूंजा देवी, प्रभा देवी, रेनू देवी आदि शामिल थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement