Advertisement
बच्चों के लिए सीआरपीएफ ने खोली लाइब्रेरी
हेरहंज : सीआरपीएफ कमांडेंट पंकज कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को सी-11 के सहायक कमांडेंट कृष्णा प्रसाद चौबे ने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत उउवि हेरहंज में लाइब्रेरी की व्यवस्था की. श्री चौबे व विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर लाइब्रेरी का उदघाटन किया. सीआरपीएफ ने लाइब्रेरी में […]
हेरहंज : सीआरपीएफ कमांडेंट पंकज कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को सी-11 के सहायक कमांडेंट कृष्णा प्रसाद चौबे ने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत उउवि हेरहंज में लाइब्रेरी की व्यवस्था की. श्री चौबे व विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर लाइब्रेरी का उदघाटन किया.
सीआरपीएफ ने लाइब्रेरी में तीन किताब रेक, दो टेबल, 16 कुर्सी, चार स्टूल, दो टेबल सोलर लैंप, एक पेपर स्टैंड, एक पत्रिका स्टैंड व एक हजार ज्ञानवर्धक किताबें दी है. विद्यालय में लाइब्रेरी खुलने से स्थानीय लोग काफी खुश हैं. इधर थाना क्षेत्र के सेरेनदाग सीआरपीएफ जी/11 पिकेट में इंस्पेक्टर मदन सिंह के नेतृत्व में सिविक एक्शन के तहत उमवि सेरेनदाग में भी लाइब्रेरी का उदघाटन किया गया.
यहां 16 कुर्सी, चार स्टूल, दो बुक सेल्फ, दो वूडन टेबल, दो सोलर लाइट प्लेट व चार्जर, एक डोर मैट, एक न्यूज पेपर स्टैंड, एक मैगजीन स्टैंड, 10 लीटर डिस्टेंपर के अलावे वाल पुट्टी व अन्य सामान दिये गये. मौके पर सीआरपीएफ सी/11 के इंस्पेक्टर विजय कुमार, सहायक शिक्षक सुजीत पांडे, एसआइ अनु सिंह, सुदामा प्रसाद, ब्रह्मदेव गंझु, उप-मुखिया संजय कुमार, ग्राम प्रधान बिशुनदेव यादव, कन्हाई सिंह खरवार, सोहराई सिंह, वार्ड सदस्य बिहारी प्रसाद, मनोज कुमार, लक्ष्मण यादव, अशोक गुप्ता, योगेंद्र यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement