Advertisement
प्रकृति की पूजा का पर्व है सरहुल : प्रकाश राम
बालूमाथ : सरहुल प्रकृति की पूजा है, जो जीवन को सुरक्षा प्रदान करता है, उसे आज मानव जाति समाप्त करने पर तुली है. जंगल व नदी के जीवित रहने से मानव को हर सुविधा प्राप्त होती है. उक्त बातें विधायक प्रकाश राम ने गुरुवार को सरना स्थल बालूमाथ में सरहुल पूजा समिति द्वारा आयोजित एक […]
बालूमाथ : सरहुल प्रकृति की पूजा है, जो जीवन को सुरक्षा प्रदान करता है, उसे आज मानव जाति समाप्त करने पर तुली है. जंगल व नदी के जीवित रहने से मानव को हर सुविधा प्राप्त होती है. उक्त बातें विधायक प्रकाश राम ने गुरुवार को सरना स्थल बालूमाथ में सरहुल पूजा समिति द्वारा आयोजित एक समारोह में कही. श्री राम ने कहा कि आदिवासी समाज प्रकृति की पूजा कर आज देश और दुनिया में यह संदेश देने में सफल हुए है कि प्रकृति से बढ़कर कुछ नहीं है.
समारोह के विशिष्ट अतिथि लातेहार एसपी धनंजय कुमार सिंह ने कहा कि बालूमाथ में इस तरह का आयोजन होने से समाज के लोगों में पर्व के मर्म को जानने का अवसर मिला है.
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अनिल सिंह, जिला पंंचायती राज्य पदाधिकारी पुस्कर मुंडा, बालूमाथ प्रखंड विकास पदाधिकारी कृति बाला लकड़ा, पुलिस इंस्पेक्टर हरिशचंद्र सिंह, थाना प्रभारी नंदकिशोर प्रसाद, जिप सदस्य सुनिता देवी, प्रमुख प्रमिला देवी, सुशीला देवी, सुमन देवी, बिहारी प्रसाद यादव, कृष्णा यादव, कमरूल आरफी, बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने भी सरहुल पूजा पर अपने अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम को सफल बनाने में ईश्वर उरांव, सुरेश उरांव, संतोष उरांव, भंडारी भगत, सुनील उरांव, जलेश्वर उरांव, प्रकाश भोगता, महावीर उरांव, दिलीप उरांव, दीपनारायण उरांव, काली भगत, योगेंद्र उरांव, धर्मप्रकाश उरांव, विजय उरांव का सराहनीय योगदान रहा.
इस सरहुल पर्व में बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र के गणेशपुर, एकचटीया, धाधु, बसिया, चेताग, बनियो, पालही, मासियातु, रजवार समेत कई टोलों से अपने अपने टोले को लेकर जुलूस में शामिल हुए, जो सरना स्थल, ब्लॉक से निकल कर बालूमाथ मुख्यालय का भ्रमण के पश्चात सरना स्थल में जाकर समाप्त हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement