15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये वर्ष का स्वागत एक-दूसरे को रंग कर किया

लातेहार : जिला मुख्यालय समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रंगों का उत्सव होली धूमधाम एवं पारंपरिक तरीके से मनाया गया. सोमवार को होली के अवसर पर लोगों ने एक दूसरे को रंग लगाया और होली की शुभकामना दी. कई जगहों पर तो कपड़ा फाड़ होली खेली गयी. दोपहर के बाद लोगों ने एक दूसरे […]

लातेहार : जिला मुख्यालय समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रंगों का उत्सव होली धूमधाम एवं पारंपरिक तरीके से मनाया गया. सोमवार को होली के अवसर पर लोगों ने एक दूसरे को रंग लगाया और होली की शुभकामना दी. कई जगहों पर तो कपड़ा फाड़ होली खेली गयी. दोपहर के बाद लोगों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर होली की शुभकामना दी. बच्चों में होली को लेकर खासा उत्साह देखा गया.
स्थानीय सांस्कृतिक कर्मियों की एक टोली प्रभारी उपायुक्त अनिल कुमार सिंह के आवास पर जा कर उन्हें होली की बधाई दी और होली के पारंपरिक गीत का आयोजन किया. प्रभारी उपायुक्त श्री सिंह ने भी लोगों को होली की शुभकामना दी. मौके पर त्रिभुवन पांडेय, भुनेश्वर प्रसाद साहु, नागेश्वर यादव, अशोक कुमार महलका, रामदेव यादव, राजेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे.
इससे पहले 12 मार्च की शाम शहर के बहुउद्देश्यीय भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल, प्रमोद प्रसाद सिंह, असीम कुमार बाग, विनोद कुमार साहु,भोला प्रसाद,महेंद्र प्रसाद शौंडिक,अरविंद कुमार, पवन कुमार आदि उपस्थित थे.
पतंजलि योग समिति के द्वारा श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर लाल रण विजय नाथ शाहदेव, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, द्वारिका प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद समेंत कई लोग उपस्थित थे.
शहर में लगाये गये थे ध्वनि विस्तारक यंत्र : होली को लेकर शहर के तकरीबन हर चौक चौराहों में लगाये गये ध्वनि विस्तारक यंत्र में होली के गीत बजा रहे थे. पारंपरिक गीतों पर युवकों को झूमते देखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें