लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने कोयला के अवैध उत्खनन एवं पोस्ता की खेती पर रोक लगाने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने निर्देश दिया कि अधिकारी टीम बनाकर अभियान चलायें तथा अवैध कोयला उत्खनन एवं पोस्ता की खेती को बंद करायें. उन्होंने इस कार्य में संलिप्त लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने का निर्देश दिया. जिले के हेरहंज, बालूमाथ और लातेहार थाना क्षेत्रों में कोयले का अवैध उत्खनन हो रहा है.
उन खदानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर बंद कराने और अवैध कोयला लदे वाहनों को पकड़कर जब्त करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि पोस्ते की खेती के रोकथाम के लिए लातेहार एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में भी अभियान चलाया जाये. इसमें संलिप्त लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाये. उन्होंने कहा कि जिस किसी की भूमि पर पोस्ता की खेती हो उस भूमि मालिक पर भी कानूनी कार्रवाई करें. बैठक में डीडीसी अनिल कुमार सिंह, एसपी धनंजय सिंह भी मौजूद थे.