Advertisement
सराहा गया, तो किसान विरोधी भी बताया गया
लातेहार : केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को लोकसभा में 2017 का बजट पेश किया. बजट को लेकर जिला भर में लोगों ने मिश्रित प्रतिक्रियाएं दी. लोगों ने इस बजट की सराहना की. वहीं बजट की आलोचना करते हुए गरीब व किसान विरोधी भी बताया गया. असीम कुमार बाग : यह बजट रेल […]
लातेहार : केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को लोकसभा में 2017 का बजट पेश किया. बजट को लेकर जिला भर में लोगों ने मिश्रित प्रतिक्रियाएं दी. लोगों ने इस बजट की सराहना की. वहीं बजट की आलोचना करते हुए गरीब व किसान विरोधी भी बताया गया.
असीम कुमार बाग : यह बजट रेल यात्रा करने वालों के लिए सुखद है. अधिकांश लोग रेल का सफर पसंद करते हैं, उनके लिए यह राहत देने वाला बजट है.
पूर्णेश्वर प्रसाद : सरकार ने पान मसाला, सिगरेट एवं तंबाकू मूल्य में वृद्धि कर सराहनीय कार्य किया है. इससे इसके सेवन करने वालों की संख्या में कमी आयेगी.
जगदीश पांडेय : भूमि अधिग्रहण से मिलने वाली मुआवजा राशि को कर मुक्त कर सरकार ने अच्छा काम किया है. कई ऐसे गरीब किसान हैं जिनकी भूमि सरकारी प्रायोजन से ली जाती है और उन्हें अधिग्रहण के दौर से गुजरना पड़ता है. उन्हें भारी-भरकम कर के बोझ से राहत मिलेगी.
चंदन उरांव : पान मसाला व गुटका का दाम बढ़ा कर सरकार ने अच्छा किया है. छात्रों को ऐसे व्यसन से मुक्ति मिलेगी.
बलि यादव : यह बजट गरीब व किसान विरोधी है. गरीबों के उपयोग की वस्तुओं की दाम बढ़ा कर सरकार ने अच्छा नहीं किया है. अल्युमिनियम का दाम सरकार ने बढ़ा दिया है जबकि अल्युमिनियम का प्रयोग गरीब तबके के लोग अधिक करते हैं.
सजित कुमार : किसी मायने में यह बजट अच्छा है तो किसी मायने में लोक-लुभावन है.
सूर्यदेव दुबे : टैक्स की सीमा बढ़ा कर सरकार ने अच्छा किया है, वहीं भू-अर्जन पर मिलने वाली राशि को कर मुक्त कर आम लोगों के साथ भेदभाव किया है.
मनीष कुमार : सरकार का यह बजट संतुलित है. समाज के हर वर्ग के लोगों का इसमें ध्यान रखा गया है.ऋषभ रंजन : रेल यात्रा को सस्ता एवं टैक्स लिमिट को बढ़ा कर सरकार ने युवाओं को प्रेरित किया है. रेल यात्रा सस्ता होने से आम लोगों के अलावा छात्रों को काफी राहत मिलेगी. वहीं नये करदाताओं को बढ़ी हुई लिमिट का भरपूर लाभ मिलेगा.
विजय समीर : वित्त मंत्री ने झारखंड में एम्स बनाये जाने की घोषणा कर झारखंडवासियों को एक सौगात दिया है. लीलावती ठाकुर : सरकार ने किसानों और ग्रामीण भारत के अलावा महिलाओं, सामाजिक सुरक्षा क्षेत्रों मसलन स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की घोषणा कर सराहनीय कार्य किया है.
सरिता देवी : घर लेने में लोगों को अब कम परेशानी होगी. सरकार ने सस्ते दर पर घर देने का वायदा किया है, यह सराहनीय काम है.
नीलम देवी : बुजुर्गों के लिए आधार कार्ड आधारित स्मार्ट कार्ड है. गर्भवती महिलाओं का ध्यान रखा गया है. स्वास्थ्य सेवा पर बजट अच्छा है और टीबी कुष्ठ, चेचक को दूर करने का लक्ष्य निर्धारित कर सरकार ने तारीफ का काम किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement