17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माओवादियों ने दो जेसीबी समेत चार वाहनों को फूंका

मजदूरों को काम बंद करने की चेतावनी देकर चले गये गारू : लातेहार जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र अंतर्गत चातम में जिरवापानी नदी पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से हो रहे पुल निर्माण कार्य में लगे दो जीसीबी एवं दो ट्रैक्टर में भाकपा माओवादी के सशस्त्र दस्ते ने आग लगा दी. इससे वाहन […]

मजदूरों को काम बंद करने की चेतावनी देकर चले गये
गारू : लातेहार जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र अंतर्गत चातम में जिरवापानी नदी पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से हो रहे पुल निर्माण कार्य में लगे दो जीसीबी एवं दो ट्रैक्टर में भाकपा माओवादी के सशस्त्र दस्ते ने आग लगा दी. इससे वाहन पूरी तरह से खाक हो गये.
इस घटना को मंगलवार की शाम करीब सवा चार बजे माओवादियों ने अंजाम दिया. इस दौरान माओवादियों ने काम कर रहे लोगों को काम बंद करने की चेतावनी दी.
गारू प्रखंड से सटे बरवाडीह अंतर्गत छिपादोहर थाना क्षेत्र के कुकु चातम गांव में गणेशपुर अमवाटीकर मार्ग में जिरवापानी नदी पर पुल निर्माण कार्य चल रहा था. निर्माण कार्य में दोनो जेसीबी एव दो ट्रैक्टर लगे हुए थे.
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, शाम करीब सवा चार बजे करीब सौ की संख्या में जंगल की ओर से माओवादियों का सशस्त्र दस्ता पुल निर्माण स्थल पहुंचा एवं जेसीबी के लिए रखा हुए डीजल से चारों वाहनों में आग लगा दी. पुल निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से एनपीसीसी के तहत किया जा रहा है. ग्रामीण ने बताया कि पुल का निर्माण लातेहार के संवेदक टनू सिंह द्वारा कराया जा रहा है. जेसीबी लातेहार के उमेश सिंह एवं चंदवा के त्रिवेणी साव का बताया जा रहा है. ट्रैक्टर गारू के रविकांत सिंह व संवेदक टनू सिंह का था. माओवादियों ने काम कर रहे लोगों को काम बंद करने की चेतावनी देकर चलते बने.
घटना स्थल गारू प्रखंड मुख्यालय से आठ किमी एवं छिपादोहर थाना मुख्यालय से 30 किमी की दूरी पर है. माओवादियों द्वारा इस क्षेत्र में काफी लंबे अरसे के बाद ऐसी घटना को अंजाम दिया है. इससे सड़क, पुल निर्माण कार्य में लगे संवेदकों में दहशत है. पुल का निर्माण कार्य एक सप्ताह पहले शुरू किया गया था. पुलिस ने मामला की पुष्टि की है. लातेहार एसपी धनंजय सिंह ने कहा कि पुलिस ऑपरेशन से घबराकर कर दहशत फैलाने के लिए माओवादियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें