Advertisement
मछली पालकों को नाव से मिलेगी मदद : अरविंद
बारियातू : प्रखंड की डाढ़ा पंचायत अंतर्गत बचरा डैम में मछली पालकों की मदद के उद्देश्य से मत्स्य विभाग लातेहार द्वारा समिति को एक नाव दी गयी है. मंगलवार को प्रभारी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अरविंद कुमार, बचरा डैम मत्स्य समिति अध्यक्ष सुजीत उरांव, सचिव बृजमोहन राम ने नाव का उदघाटन किया. झंडा दिखा कर […]
बारियातू : प्रखंड की डाढ़ा पंचायत अंतर्गत बचरा डैम में मछली पालकों की मदद के उद्देश्य से मत्स्य विभाग लातेहार द्वारा समिति को एक नाव दी गयी है. मंगलवार को प्रभारी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अरविंद कुमार, बचरा डैम मत्स्य समिति अध्यक्ष सुजीत उरांव, सचिव बृजमोहन राम ने नाव का उदघाटन किया. झंडा दिखा कर नाव को डैम में भेजा गया. श्री कुमार ने समिति के सदस्य व ग्रामीणों को बताया कि नाव से मछली पालन करने में सहयोग मिलेगा. इसकी मदद से डैम के हर कोने में पल रही मछलियों को समय-समय पर भोजन व दवाइयां देने में मदद मिलेगी. मछली मारने के लिये भी इसका उपयोग होगा.
सचिव श्री राम ने बताया कि उक्त डैम करीब 28-30 एकड़ भूमि में फैला है. यहां के किसानों को फसल व सब्जी पैदा करने में काफी सहयोग मिलता है. पूर्व में यहां पटवन के लिये मशीन लगी हुई थी, जिसे चोरों ने चुरा लिया. समिति के सहयोग से डैम सुरक्षित है. समिति के सदस्यों व ग्रामीणों ने उपायुक्त से डैम का सुंदरीकरण कर पर्यटन स्थल बनाने की मांग की है. मौके पर गुड़िया देवी, पार्वती देवी, लाली देवी, मोनिका एक्का, रामफल उरांव, सत्येंद्र सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement