Advertisement
कहीं वज्रपात, तो कहीं आंधी से हुआ नुकसान
60 फीट ऊंचा पेड़ हुआ खाक लातेहार : मनिका थाना क्षेत्र के बुढ़ाखैर गांव में सोमवार की सुबह खरीदन सिंह के घर के पास एक पेड़ पर वज्रपात हुआ. इस वज्रपात से 60 फीट ऊंचे पेड़ में आग लग गयी. आग पेड़ के नीचे रखे पुआल में भी लग गयी. घटना की सूचना पा कर […]
60 फीट ऊंचा पेड़ हुआ खाक
लातेहार : मनिका थाना क्षेत्र के बुढ़ाखैर गांव में सोमवार की सुबह खरीदन सिंह के घर के पास एक पेड़ पर वज्रपात हुआ. इस वज्रपात से 60 फीट ऊंचे पेड़ में आग लग गयी. आग पेड़ के नीचे रखे पुआल में भी लग गयी.
घटना की सूचना पा कर मनिका थाना के अवर निरीक्षक उपेंद्र मंडल व सहायक अवर निरीक्षक एमएन शर्मा घटना स्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो सके. इसके बाद पुलिस ने लातेहार स्थित अग्निशमन केंद्र को सूचना दे कर फायर बिग्रेड की गाड़ी बुलायी. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. खरीदन सिंह ने बताया कि खलिहान में आग लगने से तकरीबन पांच हजार रुपये का नुकसान उन्हें हुआ है. उन्होंने प्रशासन से मुआवजा की मांग की है.
घर पर गिरा पेड़, मदद की गुहार
चंदवा : रविवार की आधी रात के बाद मौसम ने अचानक करवट ली. तेज हवा के बीच बारिश ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. लाधुप पंचायत अंतर्गत पिरदाग गांव में सोमवार की सुबह अचानक नासिर राय पिता रज्जाक राय के घर पर पेड़ गिर गया.
घर के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इसकी सूचना मुखिया आशा देवी व पूर्व मुखिया बिफई मुंडा को दी गयी. पंचायत सचिव बिनोद कुमार को मामले की सूचना दे दी गयी है. उन्होंने गांव में जाकर क्षति का जायजा लिया है. परिजनों ने उपायुक्त से मदद की गुहार लगायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement