Advertisement
एसडीओ ने डीलर को निलंबित किया
चंदवा : चिरो गांव के जनवितरण प्रणाली दुकानदार सुधीर प्रसाद पर जांच के क्रम में आरोप सही पाये जाने पर अनुमंडल पदाधिकारी वरूण रंजन ने उसे तत्काल निलंबित कर दिया. तीन दिन पूर्व इस गांव के ग्रामीणों ने डीलर के खिलाफ कम राशन मिलने की शिकायत की थी. इसके बाद मंगलवार को लातेहार में हुई […]
चंदवा : चिरो गांव के जनवितरण प्रणाली दुकानदार सुधीर प्रसाद पर जांच के क्रम में आरोप सही पाये जाने पर अनुमंडल पदाधिकारी वरूण रंजन ने उसे तत्काल निलंबित कर दिया. तीन दिन पूर्व इस गांव के ग्रामीणों ने डीलर के खिलाफ कम राशन मिलने की शिकायत की थी.
इसके बाद मंगलवार को लातेहार में हुई बैठक में एसडीओ ने डीलर को चेतावनी दी थी. बुधवार की सुबह डीलर सरोज नगर स्थित घर में बायोमैक्ट्रीक्स मशीन चला रहे थे. ग्रामीणों को भी उसने चिरो से यहीं बुलाया था. इसकी सूचना पदाधिकारी को मिल गयी. बीडीओ देवदत पाठक को लेकर एसडीओ श्री रंजन सीधे डीलर के घर पहुंचे. उसके घर से कई राशन कार्ड मिले.
ग्रामीणों से जानकारी लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने डीलर को निलंबित कर दिया. निलंबन पत्र में डीलर का चिरो गांव निवासी नहीं होने, कार्डधारियों का कार्ड रखने, तीन माह से राशन नहीं देने व कम मात्रा में राशन देने का आरोप लगाया गया है. इसकी प्रतिलिपि एमओ, गोदाम प्रबंधक, श्रीराम ट्रेडर्स लातेहार व पलामू ट्रेडर्स चंदवा को दी गयी है. डीलर ने अपनी सफाई में कहा कि चिरो में नेटवर्क नहीं होने के कारण चंदवा स्थित आवास में लोगों का बायोमैट्रीक्स अंगूठा लगवा रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement