Advertisement
सेविका व सहायिका अपने घरों में बनायें शौचालय
शौचालय की तसवीर व घोषणा पत्र नहीं देने पर मानदेय निकासी पर लग जायेगी रोक लातेहार : उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने अपने-अपने घरों में शौचालय बनाने का निर्देश जिले के सभी आंगनबाड़ी की सेविका व सहायिकाओं को दिया है. अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित बाल विकास परियोजना की समीक्षा बैठक को संबोधित […]
शौचालय की तसवीर व घोषणा पत्र नहीं देने पर मानदेय निकासी पर लग जायेगी रोक
लातेहार : उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने अपने-अपने घरों में शौचालय बनाने का निर्देश जिले के सभी आंगनबाड़ी की सेविका व सहायिकाओं को दिया है. अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित बाल विकास परियोजना की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि जो सेविका व सहायिका अपने घर में शौचालय की तसवीर व घोषणा पत्र नहीं देती हैं तो उनके मानदेय निकासी पर रोक लगायी जायेगी.
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को भी शौचालय निर्माण एवं उसके इस्तेमाल के लिए प्रेरित करना सेविका व सहायिका का दायित्व है. उप विकास आयुक्त श्री सिंह ने जिले में अधूरे पड़े सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को पूरा करने का निर्देश दिया और कहा कि अगर कहीं नये भवन की जरूरत है तो उसकी सूची उपलब्ध करायें ताकि भवन का निर्माण कार्य किया जा सके.
उन्होंने कहा कि वैसे आंगनबाड़ी केंद्र जहां सेविका या सहायिका का पद रिक्त है, तो वहां प्रावधानों के अनुसार सेविका व सहायिका का चयन करें. उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र एवं आसपास के जगहों को साफ रखने का निर्देश दिया. बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सबिता टोपनो समेत कई महिला पर्यवेक्षक आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement