Advertisement
सुनो यह खबर यीशु जन्मा है… पर झूमे मसीही
लातेहार : लातेहार जिला मुख्यालय समेत अन्य क्षेत्रों में प्रभु यीशु के अवतरण का पर्व क्रिसमस धूमधाम एवं पारंपरिक तरीके से मनाया गया. क्रिसमस के मौके पर शहर के सभी चर्चों को आकर्षक रूप से सजाया गया है. पहाड़पुरी स्थित संत जेवियर चर्च में एक समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अनुष्ठान फादर सेलेस्टीन डुंगडुंग, […]
लातेहार : लातेहार जिला मुख्यालय समेत अन्य क्षेत्रों में प्रभु यीशु के अवतरण का पर्व क्रिसमस धूमधाम एवं पारंपरिक तरीके से मनाया गया. क्रिसमस के मौके पर शहर के सभी चर्चों को आकर्षक रूप से सजाया गया है. पहाड़पुरी स्थित संत जेवियर चर्च में एक समारोह का आयोजन किया गया.
मुख्य अनुष्ठान फादर सेलेस्टीन डुंगडुंग, तेज कुमार तिग्गा व सुलेमान एक्का एवं महिला सभा अध्यक्ष उषा बेक द्वारा किया गया. इस अवसर पर विशेष प्रार्थना की गयी. समारोह में विश्व शांति प्रार्थना एवं मंगलकामना की गयी.
24 दिसंबर की मध्य रात्रि ‘सुनो यह खबर यीशु जन्मा है और जन्मा है ये राजा चलो चलें’ आदि गीतों से पूरा वातावरण प्रभु यीशु के जयकारों से गुंजायमान हो गया. मौके पर पावन आत्मा आओ, दिल में समाया, मेरे मन में मंगलदीप जला, कहां से आये दूत गाये गीत मनोहर, येशु प्रभु जन्मे हैं आदि गीत गाये गये. देर रात तक कार्यक्रम चलता रहा. इस अवसर पर कोयर ग्रुप द्वारा कई गीत गाये गये. मौके पर अनूप खाखा, प्रभु दास कुजूर, भगतू नगेशिया, मेरी विनोदनी कच्छप, पॉल एक्का, सुशील एक्का, दिलेश्वर कुजूर, एमपी राही, मंगल दास बेक, माइकल जार्ज, मोबेल टोप्पो, डेविड, सनातन, जीवन, रोबिन आदि उपस्थित थे.
शहर के मिशन हाता स्थित मेनोनाइट चर्च को भी आकर्षक रूप से सजाया गया है. यहां पास्टर जोसेफ लकड़ा द्वारा विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. 25 दिसंबर को भी विभिन्न चर्चों में विशेष प्रार्थना एवं मिलन समारोह आदि का आयोजन किया.
महिला समिति ने संगीत प्रस्तुत किया: कार्यक्रम के दौरान महिला संगीत मंडली द्वारा प्रभु यीशु के जन्म के अवसर पर कई गीत गाये गये. रात भर लोग इन गीतों का आनंद उठाते रहे. संगीत मंडली का संचालन सुशीला लकड़ा, फ्रांसिसका तिग्गा, उषा बेक, दोमनिक मिंज, मिलिदानुष कुजूर आदि ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement