17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथियों ने चार घरों को ध्वस्त किया चट कर गये पांच क्विंटल अनाज

गारू : पलामू व्याघ्र परियोजना, बफर एरिया अंतर्गत बारेसाढ़ वन क्षेत्र में जंगली हाथियों ने चार ग्रामीणों के घरों को ध्वस्त कर दिया. हाथियों ने घर तोड़ कर घर में रखे अनाज जैसे चावल, धान, गेहूं खा गये. इससे ग्रामीणों के समक्ष भुखमरी की स्थिति आ गयी है . जंगली हाथियों ने शनिवार की रात […]

गारू : पलामू व्याघ्र परियोजना, बफर एरिया अंतर्गत बारेसाढ़ वन क्षेत्र में जंगली हाथियों ने चार ग्रामीणों के घरों को ध्वस्त कर दिया. हाथियों ने घर तोड़ कर घर में रखे अनाज जैसे चावल, धान, गेहूं खा गये.
इससे ग्रामीणों के समक्ष भुखमरी की स्थिति आ गयी है . जंगली हाथियों ने शनिवार की रात बारेसाढ़ आरक्षित वन क्षेत्र के रामसेली टोला नवाटोली के ग्रामीण सालिकग्राम यादव का घर पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. हाथी घरों में रखे करीब पांच क्विंटल धान व चावल गटक गये. इसके बाद डांड़कोचा के ग्रामीण जीतू सिंह के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. बारेसाढ़ वन क्षेत्र के सुगाबांध के आदिम जनजाति ग्रामीण सुरजन ब्रिजिया एवं मिखाइल ब्रिजिया का घर भी शनिवार की रात हाथियों ने ध्वस्त कर दिया. वन विभाग के रेंजर भोला प्रसाद सिंह को जानकारी दी गयी. ग्रामीणों ने रेंजर से मुआवजा की मांग की है.
इधर मायापुर पंचायत के मुखिया शिला देवी ने सालिकग्राम यादव को 10 किलो चावल प्रदान किया है . इससे पहले शुक्रवार की रात वन क्षेत्र के दुरूप टोला बसरिया में पांच आदिम जनजाति ग्रामीण के घर ध्वस्त करके सारे अनाज हाथी गटक गये थे.
बफर एरिया के डीएफओ महालिंगम ने बताया कि लोगों के घरों को हाथियों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है.उन्होंने रेंजर को हाथियों को खदेड़ने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है. ग्रामीणों को शीघ्र मुआवजा देने के लिए विभागीय कार्रवाई की जा रही है. इधर रेंजर भोला प्रसाद सिंह वनकर्मियों के साथ रामसेली एवं सुगाबांध गांव जाकर क्षतिग्रस्त घरों का निरीक्षण किया. ग्रामीणों ने रेंजर से शीघ्र मुआवजा देने की मांग की .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें