17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माओवादियों को लगातार कमजोर करती गयी पुलिस

12 माओवादी व आठ उग्रवादी समर्थक हुए गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियारों को बरामद किया गया बद्री प्रसाद लातेहार : वर्ष 2016 में लातेहार पुलिस ने न सिर्फ माओवादियों को मुठभेड़ में मारा गिराया, बल्कि उन्हें व उनके कई समर्थकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. पुलिस ने इसी वर्ष 19 जनवरी को चडरा […]

12 माओवादी व आठ उग्रवादी समर्थक हुए गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियारों को बरामद किया गया

बद्री प्रसाद

लातेहार : वर्ष 2016 में लातेहार पुलिस ने न सिर्फ माओवादियों को मुठभेड़ में मारा गिराया, बल्कि उन्हें व उनके कई समर्थकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. पुलिस ने इसी वर्ष 19 जनवरी को चडरा बालूमाथ के चरकू यादव को गिरफ्तार किया. चरकू माओवादियों के लिए लेवी वसूलने का काम करता था. इसके 26 फरवरी को नेवाड़ी लातेहार के दिलीप भुईयां, रेवत कला के सइद अंसारी, खीराटांड मनिका के संतोष सिंह एवं तेतरियाखांड मनिका के गोविंद सिंह को गिरफ्तार किया. इन पर माओवादियों को सूचना पहुंचाने एवं पोस्टर चिपकाने का आरोप है. संतोष सिंह व गोविंद सिंह की निशानदेही पर पांच किलोग्राम का आइइडी एवं 20 हजार रुपय नकद बरामद किया गया था.

22 जून को पुलिस ने आरा चंदवा ग्राम से ठुपा मुंडा व राजू मुंडा को रिवाल्वर व एक देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया. दोनों माओवादियों को राशन एवं सूचना पहुंचाते थे. 18 अगस्त को कुरियाम बालूमाथ के लवेकश गंझू को गिरफ्तार किया. फिर 19 अगस्त को रामधनी खरवार व लालमोहन खेरवार को लादी छिपादोहर से गिरफ्तार किया गया. इसके निशानदेही पर मजल लोडेड तीन गन व 150 ग्राम गन पाउडर तथा 300 ग्राम स्पीलंटर बरामद किया गया.

21 नवंबर को सेरेनदाग हेरहंज से रामजीत कुमार यादव व अनिल कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया. इनकी निशानदेही पर एक लाख रुपये नगद, पीएनबी बैंक, लातेहार में जमा किये गये एक लाख रुपये की जमा परची व पासबुक बरामद किया गया. इसके अलावा क्षेत्र में सक्रिय अन्य उग्रवादी संगठनों पर भी नकेल कसने में पुलिस कामयाब हुई है.

पुलिस ने इन संगठनों के आठ समर्थकों को भी गिरफ्तार किया है. 19 अगस्त को संर्घष जन मुक्ति मोरचा का पोस्टर चिपकाते करमटोली सिकनी चंदवा के संदीप उरांव उर्फ कईला, गुलजारबाग खेलारी के सुनील मुंडा एवं बुलहू चंदवा के समरजीत गंझू को गिरफ्तार किया गया. इसके पास से ऑटोमैटिक देशी पिस्तौल बरामद किया गया.

23 सितंबर को बठेट बालूमाथ के लोचन यादव व छाताबार बालूमाथ के गणेश को तीन हस्तलिखित पोस्टर चिपकाते गिरफ्तार किया गया. एक अक्तूबर को जेजेएमपी का पोस्टर चिपकाते रिचुघुटा लातेहार के संतोष कुमार व दीपक कुमार पांडेय को गिरफ्तार किया गया. टीपीसी संगठन के लिए रंगदारी वसूलने के आरोप में रमकंडा गढ़वा निवासी शंकर प्रसाद को तीन लाख रुपये नकद के साथ पांच अक्तूबर को गिरफ्तार किया गया. (जारी)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें