बेतला. भोजपुरी के लोकप्रिय गायक अमित कुमार मोनू ने कहा कि बेतला व आसपास के मनोहारी दृश्य को देख कर इस बात का यकीन हो गया है ये स्थल धरती के स्वर्ग है. यहां की प्राकृतिक छटा अदभुत है.जल्द ही वे अपने अगले भोजपुरी एलबम की शूटिंग बेतला में करेंगे. श्री मोनू ने ये बातें बेतला दौरे के क्रम में कही. उन्होंने बेतला पार्क, पलामू किला सहित कई पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया.
उन्होंने बताया कि भ्रमण के क्रम में उन्हें यह विचार आया कि यहां एलबम तैयार किया जाना चाहिए. इसका उद्देश्य यह है कि झारखंड बिहार में यहां की खूबसूरती को गीत-संगीत के माध्यम से बताया जा सके. यहां इलाका उपयुक्त है.
श्री मोनू महुआ चैनल के संग्राम के अलावा कई एलबम व स्टेज शो में हिस्सा ले चुके है. उन्होंने भोजपुरी गायिका देवी, खेसारी लाल, भरत शर्मा, गोपाल राय सहित कलाकारों के साथ कार्यक्रम में हिस्सा ले चुके है.