हेरहंज (लातेहार) : रांची से पांकी जा रही श्री राम यात्री बस (जेएच 0 1 एबी 6177) की चपेट में आने से बाइक सवार शोयेब खान (20 वर्ष) की मौत हो गयी. यह घटना शनिवार सुबह 10.30 बजे बालूमाथ-हेरहंज-पांकी पर लवागड़ा के पास घटी. घटना के बाद चालक यात्री बस को लेकर हूंबु पुलिस पिकेट पहुंचा. गाड़ी जब्त कर ली गयी है. चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके बाद घटना के विरोध में परिजन व नागरिकों ने बीएचपी रोड जाम कर दिया. करीब तीन घंटे आवागमन ठप रहा.
इस बीच दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी. जिप सदस्य चंद्रदेव उरांव के आश्वासन के बाद जाम हटा. शोयेब अपनी बाइक (जेएच 0 3 डी 6395) पर सवार होकर हुंबू से बालूमाथ जा रहा था. इसी दौरान लवागड़ा के समीप विपरीत दिशा से आ रही यात्री बस की चपेट में आ गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. परिजनों ने नौकरी व मुआवजे की मांग की है. उक्त आशय की प्राथमिकी हेरहंज थाना में दर्ज कर ली गयी है.