18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से चंदवा में टूटे पुल, बह गयी सड़कें

चंदवा (लातेहार) : मूसलाधार बारिश से लातेहार जिले के चंदवा प्रखंड में कई पुल-पुलिया, कलवर्ट, घर और सड़कें बह गयीं. शनिवार शाम से ही हो रही बारिश के कारण फसलें भी नष्ट हो गयी है. सबसे भयावह स्थिति बारी और सासंग पंचायत की है. इन दोनों पंचायतों की कई गांवों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क […]

चंदवा (लातेहार) : मूसलाधार बारिश से लातेहार जिले के चंदवा प्रखंड में कई पुल-पुलिया, कलवर्ट, घर और सड़कें बह गयीं. शनिवार शाम से ही हो रही बारिश के कारण फसलें भी नष्ट हो गयी है. सबसे भयावह स्थिति बारी और सासंग पंचायत की है. इन दोनों पंचायतों की कई गांवों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क कट गया है.
सासंग-कीता-सोंस पथ बहा : बारिश से सासंग-कीता-सोंस सड़क पुरान टोली के समीप करीब 20 फीट बह गयी. रविवार को कीता गांव में जतरा लगना था. सुबह ग्रामीणों की नजर इस पर पड़ी. इस मार्ग पर वाहनों का परिचालन बंद है. इस सड़क के बह जाने से दर्जनों गांव का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से कट गया है.
राजकीय उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पुरान टोली का पहुंच पथ भी (20 फीट) तेज बारिश में बह गया. इससे पत्थरटोली, ललगड़ा, डुमरीयापानी, मंझनी पतना समेत अन्य टोले के लोग प्रखंड मुख्यालय से कट गये हैं. मुखिया राजेंद्र सिंह, पंसस शंकर सोय, उप मुखिया राकेश कुमार ने बारिश में हुए क्षति का जायजा लिया.
वहीं दूसरी ओर जमुनीखांड़ टोला निवासी चंद्र उरांव के घर में पानी घुस गया. दो बैल बह गये. बुल्हू गांव निवासी रामदेव लोहरा व निफिकरा मोड़ (आन)निवासी सुबोध भुइयां का घर भी गिर गया है. बुल्हू चैकडैम का छलका भी शनिवार की रात बह गया.
हुचलू में सड़क जलमग्न : बारी पंचायत के हुचलू गांव में शनिवार की रात तेज बारिश के कारण पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया. रविवार की सुबह लोगों ने देखा कि सड़क के ऊपर से पानी बह रहा है. इस मार्ग पर आवागमन बंद हो गया . बारी पंचायत के वार्ड छह की सदस्य उषा देवी का घर भी डूब गया है. इसी पथ पर दो-तीन कल्वर्ट भी बह गये. लोगों ने जिला प्रशासन से स्थायी उपाय करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें