बेतला : कुटमू मोड़-दुबियाखांड़ मार्ग पर भुसड़िया के समीप मउवार नामक यात्री बस पलट गयी. जिससे बस पर सवार क रीब 22 लोग घायल हो गये. घायलों में पांच की स्थिति गंभीर है. स्थानीय लोगों व वहां मौजूद यात्रियों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल मेदिनीनगर भेजा गया. बस बरवाडीह से मेदिनीनगर जा रही थी.
भुसड़िया के समीप तीखी मोड़ पर चालक ने बस से अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे बस असंतुलित होकर पलट गयी. घायलों में नीलम प्रसाद, युगेश प्रसाद, रितेश कुमार, नवनीत सिंह, गगन राम सहित अन्य शामिल हैं. खलासी सहित पांच की हालत गंभीर है.