23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन वर्षों के अंधेरे से मुक्त हुआ मुंडा टोली

विधायक प्रकाश राम ने 25 केवीए के ट्रांसफारमर का किया उदघाटन विधायक के प्रयास से 10 ट्रांसफारमर उपलब्ध कराये गये चंदवा : ज्योति मिशन 2016 योजना के तहत बोदा पंचायत अंतर्गत लुकूइयां गांव का मुंडा टोली बुधवार को तीन वर्षों के बाद अंधेरे से मुक्त हो गया. विधायक प्रकाश राम के प्रयास से टोले में […]

विधायक प्रकाश राम ने 25 केवीए के ट्रांसफारमर का किया उदघाटन
विधायक के प्रयास से 10 ट्रांसफारमर उपलब्ध कराये गये
चंदवा : ज्योति मिशन 2016 योजना के तहत बोदा पंचायत अंतर्गत लुकूइयां गांव का मुंडा टोली बुधवार को तीन वर्षों के बाद अंधेरे से मुक्त हो गया. विधायक प्रकाश राम के प्रयास से टोले में 25 केवीए का ट्रांसफारमर लगाया गया. बुधवार को कार्यक्रम आयोजित कर इसका शुभारंभ किया गया.
विधायक श्री राम ने जैसे ही स्विच ऑन किया, गांव-टोले के लोग खुश हो गये. विधायक के प्रयास से कुल 10 ट्रांसफारमर उपलब्ध कराये गये. इनमें 63 केवीए के तीन व 25 केवीए के सात ट्रांसफारमर शामिल हैं. इन्हें बारियातू, बालूमाथ, चंदवा व हेरहंज के ग्रामीण क्षेत्रों में लगाना है. उक्त स्थान से आये लोगों ने इसे प्राप्त किया.
2017-18 तक विस क्षेत्र के हर गांव व टोले में होगी बिजली : विधायक प्रकाश राम ने कहा कि 2017-18 तक विस क्षेत्र का हर गांव-टोला अंधेरे से मुक्त होगा. इसकी शुरुआत मुंडा टोली से हो गयी है. नवंबर तक प्रत्येक गांव में खराब ट्रांसफारमर बदल दिये जायेंगे. इसके लिये वे 22 अगस्त को मुख्यमंत्री से मिले थे. उन्होंने विभाग के एमडी से बात कर 14 ट्रांसफारमर की मांग की थी. इनमें से बुधवार को 10 ट्रांसफारमर का वितरण किया गया.
उन्होंने कहा कि तीन सितंबर को क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुंडा टोली में तीन वर्षों से बिजली नहीं होने की शिकायत लोगों ने की थी. सूचना मिली है कि ट्रांसफारमर के बदले विभाग के लोग व बिचौलिया पैसा मांगते है. इसकी सूचना उन्हें दे. दोषी लोग बख्शे नहीं जायेंगे. उन्होंने कहा कि जिले में करीब 300 करोड़ रुपये का विकास कार्य शुरू है. सिकनी-रिचुघुटा पथ व पुल का कार्य भी शुरू हो गया है.
कार्यक्रम का संचालन मो इजहार ने किया. मौके पर विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता सूबेदार चौधरी, झाविमो प्रखंड अध्यक्ष मो इजहार, केंद्रीय सदस्य मो एहसान, प्रतिनिधि रितेश अग्रवाल, विजय दुबे, गुड्डू दुबे, नूर मोहम्मद अंसारी, अजय राम, मंटू कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें