Advertisement
बुनियादी सुविधा देने का आश्वासन
हेरहंज : लातेहार एसडीओ कमलेश्वर नारायण सोमवार की दोपहर नदी पार कर सलैया पंचायत के खीराखांड़ टोला पहुंचे. आदिम जनजाति (परहिया) की स्थिति से अवगत हुए. बताते चलें कि प्रभात खबर ने प्रमुखता से खीराखांड़ गांव से आदिम जनजाति के पलायन की खबर छापी थी. श्री नारायण ने पूरे टोले का जायजा लिया. टोले के […]
हेरहंज : लातेहार एसडीओ कमलेश्वर नारायण सोमवार की दोपहर नदी पार कर सलैया पंचायत के खीराखांड़ टोला पहुंचे. आदिम जनजाति (परहिया) की स्थिति से अवगत हुए. बताते चलें कि प्रभात खबर ने प्रमुखता से खीराखांड़ गांव से आदिम जनजाति के पलायन की खबर छापी थी. श्री नारायण ने पूरे टोले का जायजा लिया. टोले के ज्यादातर लोगों ने अपने रिश्तेदारों के यहां पनाह लेने की बात कही.
टोले के मथुरा परहिया समेत कुरांग टोला के ग्रामीणों से बात की. मथुरा परहिया ने कहा कि अब प्रशासन की नजर हमारी तरफ पड़ी है. इस टोले में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है. ऐसे में दोबारा यहां आना संभव नहीं है. इस पर श्री नारायण ने टोला में सारी सुविधा पहुंचाने की बात कही. उन्होंने निरीक्षण के क्रम में खीराखांड़ विद्यालय में गंदगी का अंबार देखा.
शिक्षकों से साफ-सफाई पर ध्यान देने, प्रतिदिन विद्यालय खोलने व एमडीएम में शिकायत नहीं करने की बात कही. उन्होंने खीराखांड़ व कुरांग टोला मिलाकर एक आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की बात कही. जल्द ही कटांग टोला से खीराखांड़ तक ग्रेड वन सड़क बनवाने की बात कही. गांव में पेयजल के लिए महज एक कूप होने पर निराशा व्यक्त की. पेयजल के लिए चापानल लगवाने की बात कही. बिरसा आवास को जर्जर देख फिर से आवास बनाने का निर्देश दिया. सभी मजदूरों का जाब कार्ड खोलने का निर्देश रोजगार सेवक को दिया.
खीराखांड़ के लोग फिलवक्त डोरांग गांव में शरण लिये हैं. डोरांग गांव में डीसी के निर्देश पर डायन-बिसाही पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. लोगों को जागृत किया गया. मौके पर सीओ अमर जोन आइंद, सीडीपीओ रीना साहू, पर्यवेक्षिका निशा अंबर, अनीता देवी, अंचल निरीक्षक विकास पांडेय, राजस्व कर्मचारी राजू राम, चिकित्सा पदाधिकारी अशोक कुमार समेत सीआरपीएफ सी /11 के सहायक कमांडेंट केपी चौबे समेत काफी संख्या में सीआरपीएफ के जवान मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement