पोलपोल : सदर प्रखंड के पोलपोल पंचायत का सुदूरवर्ती इलाका डुबलगंज के महेंद्र भुइयां की पत्नी ममता देवी की मौत वज्रपात से हो गयी. यह घटना बुधवार की शाम करीब छह बजे की है. बताया जाता है कि शाम में बारिश शुरू हुई थी और ममता खेत में बंधे पशु को लेने गयी थी.
इसी बीच वज्रपात की चपेट में आ गयी. ममता के साथ-साथ एक बैल की भी मौत वज्रपात से हो गयी. इस घटना की जानकारी पंचायत की मुखिया प्रमिला देवी ने सांसद वीडी राम, जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के अलावा प्रशासनिक पदाधिकारियों को भी दी. गुरुवार को सांसद वीडी राम व जिप उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह सुदूरवर्ती इलाका डुबलगंज पहुंचे और मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया. सांसद ने भरोसा दिया है कि आपदा प्रबंधन के तहत चार लाख रुपया मुआवजे की राशि दिलायी जायेगी.
वहीं जिप उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने मृतक के परिजन को अपने स्तर से आर्थिक सहयोग किया. बताया जाता है कि यह सुदूरवर्ती इलाका डुबलगंज 1983 में आबाद हुआ था. लोगों ने सांसद को बताया कि यह इलाका विकास से काफी दूर है. अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के बच्चे पढ़े, इसके लिए प्राथमिक विद्यालय संचालित जो 12 वर्ष पहले ही बंद हो चुका है.
बताया जाता है कि विद्यालय में जो पारा शिक्षक थे, उसकी बहाली पुलिस विभाग में हो गयी थी. इसके बाद से शिक्षा विभाग ने किसी शिक्षक की प्रतिनियुक्ति की. इसलिए विद्यालय बंद है. मौके पर प्रखंड बीससूत्री के अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, रविंद्र सिंह, राम कुमार सिंह, जवाहर चंद्रवंशी, अरुण राम सहित अन्य लोग मौजूद थे. सांसद वीडी राम व जिप उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने यह आश्वासन दिया है कि मुखिया के सहयोग से इस गांव में विकास की गति तेज होगी.