18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंडल कारा में लगाये जायेंगे थ्री जी जैमर

लातेहार : जिला सुरक्षा समिति, लातेहार की बैठक उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में समाहरणालय में हुई. बैठक में पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार बिरथरे समेत कई आला अधिकारी उपस्थित थे. मौके पर मंडल कारा की सुरक्षा चाक चौबंद करने का निर्णय लिया गया. जेल में थ्री जी जैमर लगाने का निर्णय लिया गया. बताया […]

लातेहार : जिला सुरक्षा समिति, लातेहार की बैठक उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में समाहरणालय में हुई. बैठक में पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार बिरथरे समेत कई आला अधिकारी उपस्थित थे. मौके पर मंडल कारा की सुरक्षा चाक चौबंद करने का निर्णय लिया गया. जेल में थ्री जी जैमर लगाने का निर्णय लिया गया. बताया गया कि पहले से मंडल कारा में टू-जी जैमर लगा हुआ है.
मंडल कारा की सुरक्षा को देखते हुए कई बंदियों को अन्यत्र जेलों में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया. मंडल कारा में बंदियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कारा परिसर में हो निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश भवन निर्माण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को दिया गया. मंडल कारा की सुरक्षा का जायजा लेने के लिए समिति के द्वारा मंडल कारा का तलाशी करने का भी निर्णय लिया गया. जेल में बंद नामचीन उग्रवादियों को वीडिओ कांफ्रेसिंग के माध्यम से अदालतों में पेशी करायी जायेगी ताकि उनके मामलों की सुनवाई में तेजी लायी जा सके. बंदियों के स्वास्थ्य जांच कराने पर भी विचार विमर्श किया गया.
पुलिस अधीक्षक श्री बिरथरे ने बताया कि जेल की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क है और इसकी समीक्षा लगातार की जायेगी. इस दौरान प्रभारी कारा अधीक्षक पुष्कर सिंह मुंडा समेत जिला के कई आला अधिकारी व स्पेशल ब्रांच के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें