aपेंशन, इंदिरा आवास व अन्य योजनाओं में व्याप्त अनियमितता को दूर करने की मांग जिला प्रशासन से की
अल्पसंख्यक आयोग की सिफारिश को लागू करने की मांग की गयी
चंदवा : स्थानीय पेंशन समाज भवन परिसर में गुरुवार को माकपा के कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठे. जिला सचिव अयूब खां ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार देश की जनता का शोषण कर रही है. महंगाई से जनता त्रस्त है. जबकि सरकार हवाई यात्रा कर रही है. ऐसे में लोगों का विकास कहा से संभव है. प्रखंड में पेंशन, इंदिरा आवास व अन्य योजनाओं में काफी अनियमितता है. जिला प्रशासन से इन समस्याओं को दूर करने की मांग की गयी है.
प्रखंड प्रशासन की पहल पर अंचल निरीक्षक मो मोइनुद्दीन व राजस्व कर्मचारी वीरेंद्र टोप्पो हड़ताल स्थल पहुंचे. लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सीआइ को सौंपा. इसमें बालूमाथ में पशु व्यापारियों की हत्या व हजारीबाग में रामनवमी के दौरान हिंसा मामले में अल्पसंख्यक आयोग की सिफारिश को लागू करने की मांग की गयी है. रसीद मियां, साजीद खां, सुरेंद्र गंझू, गोपी गंझू, मनु उरांव, ललन राम, नंदलाल ठाकुर, मुरारी ठाकुर ने भी सरकार को जम कर कोसा. मौके पर आशा देवी, रमेश साव, विकास साव, भटवा लोहरा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.