18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 28% किसानों ने ही कराया फसल बीमा

35500 किसानों का होना था फसल बीमा 10013 किसानों का ही हो सका बीमा लातेहार : तेहार जिले में इस वर्ष कुल 35500 किसानों का फसल बीमा कराने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन 31 जुलाई तक जिले में कुल 10013 किसानों का ही फसल बीमा हो पाया है. जो लक्ष्य का मात्र 28.22 फीसदी […]

35500 किसानों का होना था फसल बीमा
10013 किसानों का ही हो सका बीमा
लातेहार : तेहार जिले में इस वर्ष कुल 35500 किसानों का फसल बीमा कराने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन 31 जुलाई तक जिले में कुल 10013 किसानों का ही फसल बीमा हो पाया है.
जो लक्ष्य का मात्र 28.22 फीसदी है. जिले के लातेहार प्रखंड में छह हजार किसानों के लक्ष्य के एवज में 1700 किसानों का ही बीमा हो पाया है. मनिका में 4500 में से 250, बरवाडीह में 4800 में से 1213, चंदवा में 5400 में से 1450, गारू में 2400 में से 500, बालूमाथ में 4000 में से 2000, बारियातू में 2700 में से 200 एवं हेरहंज में 1500 में से 300 किसानों का ही फसल बीमा हो पाया है. इन किसानों में 1200 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के तहत ऋण दिया गया है. इस योजना के तहत ऋण लेने पर स्वत: फसल बीमा हो जाने का प्रावधान है.
चार प्रखंडों की स्थित अधिक खराब
जिले के मनिका, बारियातू, हेरहंज व गारू प्रखंडों में कृषि बीमा की स्थित काफी खराब है. इन प्रखंडों में 11100 किसानों का बीमा कराने का लक्ष्य रखा गया था. जबकि इन प्रखंडों में 1250 किसानों का ही बीमा हो पाया है.
बीमा कराने की अवधि बढ़ा दी गयी है
जिला सहकारिता पदाधिकारी लोकनाथ महतोने बताया कि वे यहां नये पदस्थापित हुए हैं. लेकिन उनका प्रयास होगा कि शत प्रतिशत किसानों का बीमा कराया जायेगा. बीमा कराने की अवधि बढ़ा दी गयी है. उन्होंने कहा कि अगर किसानों को कोई परेशानी हो तो वे सीधा संपर्क कर सकते हैं.
नुकसान होने पर समय पर नहीं होता भुगतान
किसान प्रमोद कुमार, रिंकू कुमार, उमेश प्रसाद गुप्ता, केदार साव, राजेश्वर प्रसाद आदि ने बताया कि फसल बीमा कराने के बाद यदि फसल को नुकसान होता है तो राशि का भुगतान समय पर नहीं हो पाता है. वर्ष 2012, 2013, 2014 एवं 2015 के फसल बीमा का भुगतान 2016 में हुआ है.
किसान कर्ज आदि ले कर बीमा कराते हैं. विगत कई वर्षों से फसल मारी जा रही है. बावजूद इसके समय पर फसल बीमा का भुगतान नहीं किया गया. फसल बीमा के प्रति किसानों का मोह भंग हो रहा है. वहीं कई किसानों ने बताया कि इस वर्ष बारिश अच्छी हो रही है, इस कारण उन्होंने बीमा नहीं कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें