Advertisement
राज्य में फिर से स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू करने की मांग
बीपीएल परिवारों को मिलता था लाभ चंदवा : चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह ने लोकसभा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का मुद्दा उठाया. सांसद श्री सिंह ने गरीब व बीपीएल परिवारों के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा येाजना को झारखंड में पुन: शुरू कराने की मांग की. इस योजना में सभी बीपीएल परिवारों का नाम शामिल […]
बीपीएल परिवारों को मिलता था लाभ
चंदवा : चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह ने लोकसभा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का मुद्दा उठाया. सांसद श्री सिंह ने गरीब व बीपीएल परिवारों के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा येाजना को झारखंड में पुन: शुरू कराने की मांग की. इस योजना में सभी बीपीएल परिवारों का नाम शामिल करने तथा झारखंड में योजना के बंद होने के कारणों का पता लगाकर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
श्री सिंह ने कहा कि वर्ष 2008 में असंगठित श्रमिक सामाजिक सुरक्षा अधिनियम के तहत सामाजिक सुरक्षा एवं सभी के लिए स्वास्थ्य देखभाल के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (आरएसबीवाइ) की शुरुआत की गयी थी. इसमें गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) के परिवारों को शामिल किया गया था. उन्होंने बताया कि वर्ष 2013 में चतरा लोकसभा के सभी जिले में 1,40,186 में से 60,612 बीपीएल परिवारों को, लातेहार जिले में 97,548 में से 44,220 बीपीएल परिवारों को इस योजना के लिए नामांकित किया गया था.
यह संख्या बीपीएल परिवारों का मात्र 38.48 प्रतिशत है. जबकि झारखंड में आरएसबीवाइ में नामांकित किये गये बीपीएल परिवारों का औसत 46.65 फीसदी है. झारखंड में यह योजना अप्रैल 2015 से बंद हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement